You are currently viewing Current Affairs 23 July 2020 Hindi & English

Current Affairs 23 July 2020 Hindi & English

Current Affairs 23 July 2020 : Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page.

23 July 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


Current Affairs 23 July 2020 Hindi


  1. दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक फूलों का बगीचा कहाँ स्थित है ? दुबई ( इस बगीचा का नाम मिरेकल गार्डन है जो 72000 वर्गकिलोमीटर में फैला है ! यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्टिकल गार्डन है और एयरबस A 380 के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा फूलों का स्ट्रक्चर यहाँ है !
  2. ला लीगा,प्रीमियर लीग और सिरी ए में पचास गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने ? क्रिस्टयानो रोनाल्डो (पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो 2018 -19 में इटालियन क्लब जुवेंतस से जुड़े थे ,तब से लेकर अब तक क्लब के लिए 50 से अधिक गोल के आंकड़े को छू चुके हैं )
  3. भारत सरकार द्वारा छात्रों के मानसिक स्वाथ्य और कल्याण के लिए कौन सा डिजिटल कार्यक्रम लांच किया ? मनोदर्पण  
  4. किस देश द्वारा तीसरे G-20 वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर्स की बैठक की अध्यक्षता की ? सऊदी अरब (यह बैठक बृहद अर्थव्यवस्था, पूंजी प्रवाह, सीमा पार भुगतान ,LIBOR बदलाव और अन्य मुद्दों पर केंद्रित थी )
  5. पाकिस्तान और चीन ने सात सौ मेगावॉट के किस जलविद्युत् परियोजना के लिए समझौता किया है ? आजाद पट्टन ( यह परियोजना 2.4 अरब डॉलर लागत की लागत से झेलम नदी पर बनेगा ! इस परियोजना का निर्माण चीन, पाकिस्तान आर्थिक गलियारे जो की चीन की बेल्ट & रोड इनिशिएटिव का हिस्सा है , के अंतगर्त किया जाना है! यह चीन, पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत POK में निर्मित की जाने वाली दूसरी परियोजना है )
  6. World federation of Direct Selling ( WFDS) द्वारा जारी द ग्लोबल डायरेक्ट सेलिंग 2019 रिटेल सेल्स के रिपोर्ट के अनुसार भारत का रैंक कितना है ? 15वां ( इस रिपोर्ट में शीर्ष स्थान पर अमेरिका और दूसरे स्थान पर चीन है )
  7. चीन द्वारा हांगकांग पर नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाए जाने के बाद किस देश ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया ? ब्रिटेन
  8. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवा स्थापित करने के लिए समझौता किया ? मालदीव (भारत ने मालदीव को लगभग इस समझौता के तहत दो करोड़ अमरीकी डॉलर की अनुदान सहायता उब्लब्ध करा रहा है )
  9. हाल ही में लागू किए गए उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम 2019 ने किस अधिनियम का स्थान लिया ? 1986 (यह नया अधिनियम ग्राहकों के साथ होने वाले धोखाधड़ी रोकने के उद्देश्य से लाया गया है ! इसमें ग्राहकों को बड़ा नुकसान होने पर 5 लाख का मुआवजा और 7 साल जेल का प्रावधान है और उपभोक्ता की मृत्यु होने पर 10 लाख का मुआवजा और 7 साल या आजीवन जेल का प्रावधान है ! इस नये कानून में ई कॉमर्स कंपनी को भी शामिल किया गया है )
  10. P8i  क्या है ? यह एक अमेरिकी Maritime Patrol Aircraft  है जो आसमान के साथ-साथ गहरी समुद्री सीमा में भी दुश्मनों की पनडुब्बियों का पता लगाकर उसे नष्ट करने में सक्षम है ! यह हार्पून ब्लॉक II और हल्के तारपीडो, टोही क्राफ्ट 129 सोनोबॉय को ले जा सकता है ! इसका रेंज लगभग 2200 किलोमीटर और अधिकतम 789 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है ! 


Current Affairs 22 July 2020 HIndi & English
Current Affairs 21 July 2020 HIndi & English
Bihar Current Affairs Jun 2020 Hindi & English


Current Affairs of 23 July 2020 English

This is Current Affairs of 23 July 2020. If you want daily current affairs, turn on the notification of UnchiUdaan so that you get notified every time when a new Current Affair is posted.


  1. Where is the world’s largest natural flower garden located? Dubai
  2. Who became the first player in the world to score fifty goals in La Liga, Premier League and Siri A ? Cristiano Ronaldo
  3. Which digital program was launched by the Government of India for mental health and welfare for students ? Manodarpan
  4. Which country chaired the third G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors meeting ? Saudi Arab
  5. Pakistan and China have signed an agreement for which hydroelectric project of 700 MW ? Azad Pattan
  6. According to the report of The Global Direct Selling 2019 Retail Sales released by the World Federation of Direct Selling (WFDS), what is India’s rank ? 15th
  7. Which country suspended the extradition treaty with Hong Kong after China imposed a new national security law on Hong Kong ? Britain
  8. Recently, India signed an agreement with which country to set up emergency medical services ? Maldives
  9. Recently enacted Consumer Protection Act 2019 replaced which act? 1986
  10. What is P8i ? This is an American Maritime Patrol Aircraft,Which is capable of detecting and destroying enemy submarines in the sky as well as deep sea range.It can carry Harpoon Block II and light torpedoes, TohiCraft 129 Sonoboy.Its range is approximately 2200 kilometers and can fly at a maximum speed of 789 kilometers per hour 


Current Affairs on Facebook Page

Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Current Affairs of 21 July 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.

रोजाना सुबह 07:00 बजे करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply