Daily Current Affairs 06 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 06 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् ने मानव अधिकारों और जलवायु परिवर्तन के लिए दुनिया का पहला सवतंत्र विशेषज्ञ किन्हें नियुक्त किया ? डॉ इयान फ्राई
- देश का सबसे ऊँचा (116 मीटर) अस्पताल कहाँ बनेगा ? जयपुर,राजस्थान
* यह हैलीपैड सुविधा आला देश का पहला हॉस्पिटल होगा - हिंदी कविता संग्रह “मैं तो यहाँ हूँ” के लिए वर्ष 2021 के लिए (31 वां) सरस्वती सम्मान से किन्हें सम्मानित किया गया ? प्रो रामदरश मिश्र
- पत्रकारिता के क्षेत्र में चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021 से किन्हें सम्मानित किया गया ? आरिफा जौहरी
- विक्टर ओर्बन लगातार चौथी बार किस देश के प्रधानमंत्री बने ? हंगरी
- टाटा पवार रिन्यूएबल्स एनर्जी लिमिटेड ने 300 मेगावाट का देश का सबसे बड़ा एकल – अक्ष (एक्सिस) सौर निगरानी प्रणाली कहाँ स्थापित किया ? धोलेरा,गुजरात
- रेलवे सुरक्षा बल ने टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कौन सा अखिल भारतीय अभियान शुरू किया ? ऑपरेशन उपलब्ध
- किस राज्य सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100 प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ शुरू किया ? उत्तर प्रदेश * श्रावस्ती जनपद से इस अभियान को शुरू किया गया
- 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौन करेगा ? मेघालय
- आंध्र प्रदेश में 13 नए जिलों के गठन के बाद जिलों की कुल संख्या कितनी हो गयी ? 26
Q 2624.2245 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाला देश का पहला “भड़ला” सोलर पार्क कहाँ स्थित है ? (A) राजस्थान
(A) राजस्थान (B) गुजरात (C) मध्य प्रदेश (D) महाराष्ट्र
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2625.भारतीय तकनीक स्टार्टअप पिक्सेल ने देश के किस पहले निजी वाणिज्यिक इमेजिंग उपग्रह को लांच किया ?
(A) दुर्गा (B) सीता (C) गंगा (D) शकुंतला
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 05 April , 2022 in Hindi