Daily Current Affairs 04 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 04 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया ? 3 मई
* थीम 2022 – ‘डिजिटल घेराबंदी के तहत पत्रकारिता (Journalism under digital siege) - वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2022 में 180 देशों में भारत आठ स्थान फिसलकर कितने स्थान पर आ गया ? 150 (2021 में भारत 142 वे स्थान पर था)
* शीर्ष और अंतिम स्थान क्रमशः – नार्वे और नार्थ कोरिया - देश में पहली बार राज्य स्तर पर ओलंपिक खेलों का आयोजन 2022 में कहाँ शुरु हुआ ? केरल
* भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में पहले ‘केरल ओलंपिक खेलों’ के शुभंकर का नाम ‘नीरज’ रखा गया है जो एक खरगोश है। - नाटो ने डिफेंडर यूरोप 2022 और स्विफ्ट रिस्पॉन्स 2022 बहुराष्ट्र सैन्य युद्धाभ्यास कहाँ शुरू किया ? पोलैंड
- हिम तेंदुआ संरक्षणवादी किस एशियाई को व्हिटली गोल्ड अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ? चारुदत्ता मिश्रा
- भारत ने किस देश के साथ अक्षय ऊर्जा के हस्तांतरण हेतु एक ट्रांसमिशन इंटरकनेक्शन स्थापित करने के लिए समझौता किया ? मालदीव
- मिशन सागर IX के तहत किस देश को चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए भारत ने आईएनएस घड़ियाल जहाज भेजा ? श्रीलंका
- देश का पहला हाइड्रोजन-ईंधन पर आधारित इलेक्ट्रिक पोत कहाँ विकसित किया जाएगा ? कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
- सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मितान’ योजना शुरू किया ? छत्तीसगढ़
- रिकॉर्ड सातवीं बार विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2022 खिताब जीत सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन बने ? रॉनी ओ सुल्लिवन,इंग्लैण्ड
Q2651.जैव विविधता संरक्षण के लिए देश के पहले जीन बैंक को कहाँ बनाने की मंजूरी मिली ?(C) महाराष्ट्र
(A) गुजरात (B) मध्य प्रदेश (C) महाराष्ट्र (D) उत्तराखंड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2652.मक्का-धान से इथेनॉल बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) बिहार (B) मध्य प्रदेश (C) उत्तर प्रदेश (D) पश्चिम बंगाल
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 03 May,2022 in Hindi