Daily Current Affairs 01 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 01 December, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- देश के पहले ज्योतिष चिकित्सा ओपीडी का शुभारंभ कहाँ हुआ ? दरभंगा,बिहार * राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान में यह ओपीडी शुरू हुआ। इसके साथ ही यह संस्थान भारत का पहला ऐसा आयुर्वेदिक अस्पताल बन गया, जहां ज्योतिषशास्त्र द्वारा चिकित्सा शुरू की गई।
- विश्व का पहला मल्टीमॉडल ब्रेन इमेजिंग डेटा और एनालिटिक्स परियोजना ‘स्वदेश’ किस राज्य ने विकसित किया ? हरियाणा * डीबीटी- राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र ने इस परियोजना को विकसित किया।स्वदेश पहला बड़े पैमाने वाला मल्टीमॉडल न्यूरोइमेजिंग डेटाबेस है जिसे विशेष रूप से एक मंच के तहत विभिन्न रोग श्रेणियों के लिए बड़े डेटा आर्किटेक्चर और एनालिटिक्स के साथ भारतीय आबादी के लिए डिज़ाइन किया गया है।यह शोधकर्ताओं को अल्जाइमर रोग और कई न्यूरोलॉजिकल विकारों को समझने और प्रबंधित करने के लिए मल्टीमॉडल मस्तिष्क अध्ययन करने में सक्षम बनाएगा।
- केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल विस्टा परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए किसकी अध्यक्षता में 5 सदस्यीय पैनल का गठन किया गया ? रतन पी वाटल
- स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी ? माग्दालेना आंदरजोन
- भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ? हर्षवंती बिष्ट,उत्तराखंड
- मनामा टूर्नामेंट 2021 में रूस के येवगेनी कार्लोवस्की को हराकर किस भारतीय ने पहली बार ATP चैलेंजर एकल खिताब जीता ? रामकुमार रामानाथन
- भारतीय थल सेना और वायु सेना के बीच दक्षिण शक्ति अभ्यास 2021 कहाँ आयोजित हुआ ? जैसलमेर
- लैंगिक समानता,विज्ञानं और इंजीनियरिंग में महिला शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भारत ने किस देश के साथ मिलकर ‘WISER’ कार्यक्रम लांच किया ? जर्मनी
- भारतीय मूल के किस व्यक्ति को ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया ? पराग अग्रवाल
- दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल अवार्ड ‘बलोन ओ डोर’ 2021 रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुष वर्ग में किसने जीता ? लियोनेल मेसी अर्जेंटीना * महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास,स्पेन ने जीता। * कोपा ट्रॉफी (युवा खिलाड़ी) -पेड्री (स्पेन)
Q 2222.दुनिया का पहला ग्रह रक्षा मिशन डबल एस्टोरॉयड रिडायरेकशन टेस्ट (DART) किस देश की अन्तरिक्ष एजेंसी ने लांच किया ? (A) अमेरिका
(A) अमेरिका (B) भारत (C) रूस (D) चीन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2223.भारतीय रेल द्वारा दुनिया के सबसे ऊँचे (141 मीटर) रेलवे ब्रिज का निर्माण कहाँ किया जा रहा ?
(A) सिक्किम (B) मणिपुर (C) अरुणाचल प्रदेश (D) लद्दाख
Daily Current Affairs 30 November, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 November, 2021 in Hindi