Daily Current Affairs 01 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 01 Feb, 2023 in Hindi
- केंद्रीय आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर कितना फीसदी रहने का अनुमान है ? 6 से 6.8 फीसदी
- आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए वास्तविक आधार पर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है ? 6.5 प्रतिशत
- अमरावती की जगह किसे आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी बनाने की घोषणा की गयी ? विशाखापत्तनम
- दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बायोटेक फोरम में से एक ‘बायोएशिया 2023’ के लिए किस देश को कंट्री पार्टनर चुना गया ? ब्रिटेन
* इस फोरम का आयोजन तेलंगाना द्वारा केंद्र सरकार और कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर जीनोम वैली में में किया जाता है। हैदराबाद में स्थित जीनोम वैली को देश का सबसे बड़ा लाइफ साइंसेज क्लस्टर कहा जाता है। - गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर का पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किन्हें नियुक्त किया गया ? माधवेंद्र सिंह
- केंद्र ने भारत में मध्यस्थता के नियमों, मानकों का मसौदा तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया ? पीके मल्होत्रा
- किस राज्य सरकार ने गरीब वित्तीय पृष्ठभूमि वाली महिलाओं के लिए “लाडली बहना योजना” शुरू करने की घोषणा की ? मध्यप्रदेश
* इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब और मध्यवर्गीय परिवार की बहनों को 1000 रुपया प्रति माह दिया जाएगा। - लगातार चौथी बार दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज कौन बना ? नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
* वर्ष 2022 में, इस एक्सचेंज का दैनिक औसत कारोबार 470 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। - द पॉवर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमिक्स : हाउ इकोनॉमिक्स एबंडन द पुअर पुस्तक के लेखक कौन हैं ? मेघनाद देसाई
- मोरारजी देसाई मंत्रालय में 1977 से 1979 तक भारत के कानून मंत्री के रूप में रहे किस व्यक्ति का निधन हो गया ? शांति भूषण
Q 2861.एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 ख़िताब तीसरी बार किसने जीता ? (A) जर्मनी
(A) जर्मनी (B) बेल्जियम (C) नीदरलैंड (D) ऑस्ट्रेलिया
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2862.श्वेता सहरावत किस खेल से संबंधित है ?
(A) टेनिस (B) क्रिकेट (C) फूटबाल (D) हॉकी
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)