Daily Current Affairs 01 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 01 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 01 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 01 June, 2021 in Hindi
- किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया तरल किसने बनाया ? इफको
* यह नैनो यूरिया तरल की 500 मि.ली. की एक बोतल सामान्य यूरिया के कम से कम एक बैग के बराबर होगी । - प्रवाल भित्तियों को बचाने में मदद करने के लिए किसने दुनिया का पहला रीयल-टाइम, सैटेलाइट-आधारित वैश्विक प्रवाल भित्ति विरंजन निगरानी प्रणाली जारी किया ? एलन कोरल एटलस
* जब तापमान, प्रकाश, या पोषक जैसी स्थिति में प्रवालों पर परिवर्तित होने का दवाब पड़ता है तो वे अपने ऊतकों में रहने वाले सहजीवी शैवालों को त्याग देते हैं जिसके कारण प्रवाल पूरी तरह से विरंजित हो सफ़ेद हो जाते हैं। यह प्रवाल विरंजन कहलाता है। - माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़नेवाले एशिया के पहले और दुनिया के तीसरे नेत्रहीन व्यक्ति कौन बने ? झांग होंग,चीन
* एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के पहले नेत्रहीन व्यक्ति एरिक व्हेनमेयर,अमेरिका थे । - किसने देश के पहले निजी रूप से विकसित हॉल इफेक्ट थ्रस्टर विद्युत् प्रणोदन इंजन का सफल परीक्षण किया ? बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस,बेंगलुरु
* यह थ्रस्टर 50-500 Kg वाले सूक्ष्म उपग्रहों में शक्ति प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। - ‘सक्षम योजना’ द्वारा कोविड प्रभावित परिवारों को विशेष पेंशन और छात्रवृति प्रदान करनेवाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना ? जम्मू-कश्मीर
* इस योजना के तहत प्रभावित परिवारों को 1000 रुपये की विशेष मासिक पेंशन दिया जायेगा और उन बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी,जिन्होंने अपने कमाने वाले माता-पिता/ भाई-बहन/ अभिभावक को कोविड से खो दिया,विशेष छात्रवृत्ति का भुगतान प्रतिवर्ष 12वीं और उच्च शिक्षा तक के बच्चों को 20,000 और 40,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप दिया जायेगा । - हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा जिलों में सरकारी नीतिगत फैसलों, प्रशासनिक सुधारों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए ‘अभिभावक मंत्रियों’ की नियुक्ति की गयी ? असम
- दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 में 75 किलो वर्ग में किस एकमात्र भारतीय महिला ने स्वर्ण पदक जीता ? पूजा रानी
* छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरी कॉम 51 Kg वर्ग में दो बार की विश्व चैम्पियन नाजिम काजैबो से हारकर रजत पदक हासिल की।
* लालबुतसाही ने 64 Kg वर्ग और अनुपमा कुंडू ने 81 Kg वर्ग में रजत पदक जीता। - मैनचेस्टर सिटी को हराकर किसने यूईएफए चैंपियंस लीग का खिताब जीता ? चेल्सी
- 31 मई 2021 को मनाये गए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का थीम क्या है ? Commit to Quit
- Stargazing: The Players in My Life पुस्तक के लेखक कौन हैं ? रवि शास्त्री
Q1912. आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच किस देश में खेले जाएंगे ? (D) संयुक्त अरब अमीरात
(A) ऑस्ट्रेलिया (B) न्यूजीलैंड (C) श्रीलंका (D) संयुक्त अरब अमीरात
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1911 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1916.हाल ही में राज्य की महिला प्रधानों के लिए किस राज्य सरकार ने लक्ष्मी भंडार परियोजना शुरू की ?
(A) पश्चिम बंगाल (B) बिहार (C) केरल (D) असम
Daily Current Affairs 31 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 30 May, 2021 in Hindi