Daily Current Affairs 01 May , 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 01 May , 2023 in Hindi
- दुनिया के सबसे कठिन और खतरनाक “गोल्डन ग्लोब रेस” 2022 में दूसरा स्थान हासिल कर इस रेस को पूरा करने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई कौन बने ? अभिलाष टॉमी
* द. अफ्रीका की कर्स्टन न्यूसचफर पहला स्थान हासिल कर रेस जीतने वाली दुनिया की पहली महिला बनी।
* यह रेस 4 सितंबर, 2022 को फ्रांस से शुरू हुआ था और 29 अप्रैल, 2023 को ख़त्म हुआ। इसमें समुद्र के रास्ते अकेले,बिना रुके,बगैर किसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के सहारे पूरी दुनिया का चक्कर लगाना होता है। - एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के इतिहास में पुरुष युगल में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय जोड़ी कौन बने ? सात्विकसाईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी
* इस टूर्नामेंट इतिहास में भारत का यह दूसरा स्वर्ण है। इससे पूर्व दिनेश खन्ना 1965 में पुरुष एकल में स्वर्ण जीते थे। - सुल्तान अल-नेयादी अंतरिक्ष में वॉक करने वाले किस देश के पहले अंतरिक्ष यात्री बने ? संयुक्त अरब अमीरात
- अप्रैल 2023 में एनालिटिक्स फर्म ‘केप्लर’ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यूरोप को रिफाइंड ईंधन की आपूर्ति करनेवाला सबसे बड़ा देश कौन बना ? भारत
- विश्व बैंक द्वारा जारी विश्व विकास रिपोर्ट 2023 प्रवासी, शरणार्थी और समाज के अनुसार वैश्विक स्तर पर प्रवासियों की संख्या कितनी मिलियन है ? 184
- किस राज्य सरकार ने ‘सलोखा योजना’ लागु किया ? महाराष्ट्र
* इसके तहत कृषि भूमि धारकों के कृषकों के साथ विनिमय विलेख के पंजीयन शुल्क एवं स्टाम्प शुल्क में रियायत दी जायेगी। यह किसानों को 1,000 रुपये के पंजीकरण शुल्क और स्टांप शुल्क के बदले में अपनी कृषि भूमि का आदान-प्रदान करने का अवसर देता है। - अप्रैल 2023 में दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी ने किस राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के साथ त्रिपक्षीय शांति समझौता किया ? असम
- बेंगलुरु एफसी को हराकर किसने हीरो सुपर कप 2023 खिताब जीता ? ओडिशा एफसी
- आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है ? 30 अप्रैल
* इस योजना की शुरुआत अप्रैल, 2018 में की गयी थी। इसका लक्ष्य प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। - ‘रिफ्लेक्शंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? नारायणन वाघुल
Q 2944.स्मोक एंड एसेज पुस्तक के लेखक कौन हैं ? (D) अमिताभ घोष
(A) नारायणन वाघुल (B) सलमान रुश्दी (C) शशि थरूर (D) अमिताभ घोष
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2945.मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 30 अप्रैल,2023 को 100वां एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में कितने रूपये का स्मारक डाक टिकट जारी किया गया ?
(A) 100 (B) 50 (C) 10 (D) 05
Daily Current Affairs 30 April, 2023 in Hindi