Daily Current Affairs 02 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 02 Feb, 2023 in Hindi
- केंद्रीय बजट 2023-24 कितनी प्राथमिकताओं पर आधारित है ? सात
* इन प्राथमिकताओं को ‘सप्तर्षि’ नाम दिया गया है। ये सात प्राथमिकताएं हैं – समावेशी विकास, सभी लोगों तक पहुँच, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमताओं को अवसर देना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय सेक्टर । - केंद्रीय बजट 2023-24 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का कितना प्रतिशत अनुमानित है ? 5.9 प्रतिशत
- केंद्रीय बजट 2023-24 के अनुसार डिजिटल पुरालेख संग्रहालय में एक लाख प्राचीन पुरालेखों के डिजिटलीकरण के साथ ‘भारत शेयर्ड रिपॉजिटरी ऑफ इंस्क्रिप्शन (भारतश्री)’ की स्थापना कहाँ की जाएगी ? हैदराबाद
- केंद्रीय बजट 2023-24 में तटवर्ती इलाकों में मैंग्रोव के वनों को संरक्षित करने के लिए किस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी ? मिष्टी योजना (MISHTI-Mangrove Initiative for Shoreline Habitats and Tangible Incomes)
- केंद्रीय बजट 2023-24 में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी ? श्री अन्न योजना
* केंद्रीय बजट 2023-24 के अनुसार भारत में मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपूर्ति के लिए “इंस्टीट्यूट्स ऑफ मिलेट्स” का गठन किया जाएगा। इसके लिए हैदराबाद में भारतीय मोटा-अनाज अनुसंधान संस्थान को ‘उत्कृष्टता केंद्र’ के रूप में समर्थन दिया जाएगा। - केंद्रीय बजट 2023-24 में कृषि में उर्वरकों के संतुलित उपयोग के लिए राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को प्रोत्साहित करने के लिए किस योजना की घोषणा की गई ? पीएम प्रणाम योजना (PRANAM -Programme for Restoration, Awareness, Nourishment and Amelioration of Mother Earth)
- केंद्रीय बजट 2023-24 में रामसर स्थल, जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरण पर्यटन रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी ? अमृत धरोहर योजना
- केंद्रीय बजट 2023-24 में भारत सरकार ने सिकल सेल एनीमिया को किस वर्ष तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है ? 2047
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगानेवाले दुनिया के सबसे युवा (23 वर्ष 146 दिन) क्रिकेटर कौन बने ? शुबमन गिल
* टी 20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बने। टी 20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (63 गेंद पर 126 रन) बनानेवाले भारतीय भी बने। - भारतीय सेना द्वारा सैन्य अभ्यास ‘तोपची’ 2023 कहाँ आयोजित किया गया ? देवलाली, महाराष्ट्र
Q 2862.श्वेता सहरावत किस खेल से संबंधित है ? (B) क्रिकेट
(A) टेनिस (B) क्रिकेट (C) फूटबाल (D) हॉकी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2863.देश के सबसे पहले ग्लास फ्लोर केबल सस्पेंशन ब्रिज ‘बजरंग सेतु’ का निर्माण कहाँ हो रहा ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) हिमाचल प्रदेश (D) उत्तराखंड