Daily Current Affairs 02 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 02 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 02 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 02 June, 2021 in Hindi
- ट्रांसफॉर्मेशन इन टाइम्स ऑफ़ क्राइसिस पुस्तक के लिए किसने इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2021 जीता ? नितिन राकेश और जेरी विंड
* नितिन राकेश वर्तमान में एमफैसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक हैं ये 2019 में टेक इनोवेटर ऑफ़ द ईयर के लिए ‘गोल्ड स्टीवी अवार्ड’ जीते थे। - मीडिया ग्लोबल फेस्टिवल में किस एजेंसी ने ग्रैंड प्रिक्स ऑफ द ईयर के ख़िताब के साथ 2 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक जीता ? माइंडशेयर इंडिया
- WHO ने भारत में तम्बाकू की खपत को नियंत्रित करने के लिए किन्हें ‘डब्ल्यूएचओ महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार’ से सम्मानित किया ? डॉ हर्षवर्धन
* विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 पुरस्कार मध्य प्रदेश स्वैच्छिक स्वास्थ्य संघ (MPVH) ने प्रतिष्ठित WHO पुरस्कार जीता।
* देश का यह पहला नागरिक समाज संघ है जिसने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।
* इसके अलावा उत्तर प्रदेश के राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने भी इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस का पुरस्कार जीता। - किसने कोल्ड चेन प्रबंधन के लिए देश का पहला स्वदेशी तापमान डेटा लॉगर ‘एंबीटैग’ विकसित किया ? IIT रोपड़
* इस उपकरण के द्वारा वास्तविक समय में किसी भी वैक्सीन या शरीर के अंग या पूरे विश्व से कहीं से भी लाएं गए किसी भी वस्तु का तापमान का पता लगाया जा सकता है की वो प्रयोग करने लायक है या नहीं। - किस देश ने टू-चाइल्ड पॉलिसी में बदलाव कर थ्री-चाइल्ड पॉलिसी शुरू किया ? चीन
- दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 में 91 किलो वर्ग में किस भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने पांच बार के एशियाई चैंपियन और रियो ओलिपिंक के सिल्वर मेडलिस्ट कजाख बॉक्सर वेस्ली लेविट को हरा स्वर्ण पदक जीता ? संजीत
* वहीं,अमित पंघल ने 52 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के जोइरोव शाखोबिदीन से हारकर रजत पदक जीते।
* वहीं,शिव थापा ने भी 64 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता । - पहले दौर में जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने के कारण आयोजकों द्वारा जुर्माना लगाए जाने से किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया ? नाओमी ओसाका
* नाओमी ओसाका,जापान विश्व की नंबर दो टेनिस खिलाडी है। - सावरकर: ए कॉन्टेस्टेड लिगेसी (1924-1966) पुस्तक के लेखक कौन हैं ? विक्रम संपथ
- सेंटर फॉर वर्ल्ड युनिवर्सिटी रैंकिंग 2021-22 में किस संस्थान को दुनिया में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ? हार्वर्ड युनिवर्सिटी,अमेरिका
* IIM, Ahmedabad को भारतीय विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान मिला और दुनिया में इसे 415वां स्थान मिला। - 5 जून 2021 विश्व पर्यावरण दिवस का थीम क्या है ? Ecosystem Restoration
Q1916.हाल ही में राज्य की महिला प्रधानों के लिए किस राज्य सरकार ने लक्ष्मी भंडार परियोजना शुरू की ? (A) पश्चिम बंगाल
(A) पश्चिम बंगाल (B) बिहार (C) केरल (D) असम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1911 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1922. ‘1232 : द लॉन्ग जर्नी होम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) नीना गुप्ता (B) सोनू सूद (C) चेतन भगत (D) विनोद कापड़ी
Daily Current Affairs 01 June , 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 31 May , 2021 in Hindi
Qs. 1922- ‘1232’ The Long Journey Home पुस्तक के लेखक – विनोद कापड़ी
Sahi hai,thanks