Daily Current Affairs 02 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 02 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 02 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 02 May, 2021 in Hindi
- किस देश द्वारा 2022 में वैक्सीन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ? ब्रिटेन
* इस सम्मेलन उदेश्य भविष्य में किसी भी तरह की महामारी आने पर उसके रिसर्च और विकास के लिए धन जुटाकर तेजी से वैक्सीन का निर्माण करना। - राहुल बजाज के बाद बजाज ऑटो के नए अध्यक्ष कौन बने ? नीरज बजाज
* राहुल बजाज ने 1965 में बजाज समूह की कमान संभाली थी,इनके नेतृत्व में ही बजाज चेतक स्कूटर बनाया गया था।
* अर्जुन अवार्ड से सम्मानित नीरज बजाज टेबल टेनिस के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं। - लोकलेखा समिति (2021-22) का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? अधीर रंजन चौधरी
* इस समिति में 22 सदस्य होते हैं, जिसमें 15 सदस्य लोकसभा द्वारा तथा 7 सदस्य राजयसभा द्वारा एक वर्ष के लिये निर्वाचित किए जाते हैं। * यह समिति भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक द्वारा दिये गये लेखा परीक्षक सम्बन्धी प्रतिवेदनों की जाँच करती है। - नाटो ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डिफेंडर-यूरोप 21’ कहाँ शुरू किया ? अल्बानिया
* यह बहुराष्ट्रीय अभ्यास अमेरिकी नेतृत्व में 26 अप्रैल 2021 को अल्बानिया में शुरू किया गया है जो 12 देशों में 30 से अधिक प्रशिक्षण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा, और यह अप्रैल, मई और जून तक चलेगा।
* नॉर्थ एटलाण्टिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो)) एक सैन्य गठबन्धन है,जिसकी स्थापना 4 अप्रैल 1949 को हुई। इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम ) में है।
* इसका प्रमुख उद्देश्य पश्चिम यूरोप में सोवियत संघ की साम्यवादी विचारधारा को रोकना और राजनीतिक और सैन्य तरीकों से अपने सदस्य राष्ट्रों की स्वतंत्रता और सुरक्षा की गारंटी प्रदान करना है। - बेंगलुरु की किस जापानी शिक्षिका को जापान द्वारा ‘आर्डर ऑफ़ राइजिंग सन,गोल्ड एंड सिल्वर रे’ से सम्मानित किया गया ? श्यामला गणेश
- पोर्शे ग्रांप्री महिला एकल ख़िताब बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराकर किसने जीता ? एश्ले बार्टी,ऑस्ट्रेलिया
* महिला युगल ख़िताब एश्ले बार्टी और जेनिफर ब्रैडी की जोड़ी ने जीता। - 1969 में चंद्रमा के पहले मानवयुक्त मिशन अपोलो-11 के किस अंतरिक्ष यात्री पायलट का निधन हाल ही में हो गया ? माइकल कोलिंस
* अपोलो 11 अंतरिक्ष यान ने चंद्रमा पर पहले मनुष्यों को उतारा था। आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर उतरने वाले पहले व्यक्ति थे। उनके 19 मिनट बाद एल्ड्रिन भी चन्द्रमा की सतह पर उतरे।
* माइकल को अक्सर अपोलो मिशन में भूले गए तीसरे अंतरिक्ष यात्री के रूप में संबोधित किया जाता है। - परित्यक्त बच्चों के पुनर्वास के लिए किस राज्य सरकार द्वारा ‘हरिहर नीति’ लांच किया गया ? हरियाणा
- किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में कोरोना वारियर्स कल्याण योजना शुरू किया गया ? मध्य प्रदेश
- बुकर पुरस्कार 2021 के लिए शॉर्टलिस्टेड बुक ‘द वार ऑफ़ द पूअर ‘ के लेखक कौन हैं ? एरिक वुयिलार्ड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
Q1761. दुनिया का सबसे लम्बा पैदल यात्री हैंगिंग ब्रिज किस देश में बना ?
(A) पुर्तगाल (B) स्विट्ज़रलैंड (C) फिनलैंड (D) चीन
iDaily Current Affairs 30 April , 2021 in Hindi
Purtgal me
sahi hai—thanks
पुर्तगाल
sahi hai, thanks