Daily Current Affairs 03 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 03 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- दुनिया का पहला तैरता हुआ सीएनजी पंप स्टेशन कहाँ बना ? वाराणसी
- देश की पहली पेपरलेस कोर्ट कौन बनी ? केरल हाईकोर्ट
- देश का तीसरा फ़ूड प्रोसेसिंग विश्व विद्यालय कहाँ खुलेगा ? बिहार
* इससे पहले ऐसे विश्व विद्यालय हरियाणा के सोनीपत और तमिलनाडु के तंजावुर में खोले गए थे। - बारबाडोस में भारत के नए उच्चायुक्त कौन नियुक्त किये गए ? एस बालचंद्रन
- जिनेवा में होनेवाले संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन के लिए स्थायी प्रतिनिधि किन्हें नियुक्त किया गया ? अनुपम रे
- ब्रिटेन के प्रतिष्ठित सम्मान नाइटहुड और डेमहुड से सम्मानित होने वाले पहले मैरिड कपल कौन बने ? जेसन और लारा (ओलंपिक साइकिलिंग चैंपियन)
- 1 जनवरी 2022 को किसने अपना 64 वां स्थापना दिवस मनाया ? DRDO
* DRDO के अध्यक्ष सतीश रेड्डी हैं। - अब तक भारत में कितनी जनगणना हो चुकी है ? 15
- पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने किसे पर्सन ऑफ़ द ईयर 2021 चुना ? आलिया भट्ट
- The Kashmir Conundrum: The Quest for Peace in a Troubled Land पुस्तक के लेखक कौन हैं ? निर्मल चंद विज
Q 2254.साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 पहली बार किस राष्ट्रवादी साहित्यकार को हिंदी नाटक “सम्राट अशोक” के लिए दिया गया ? (B) दया प्रकाश सिन्हा
(A) नमिता गोखले (B) दया प्रकाश सिन्हा (C) मेघा मजूमदार (D) हिमांशु वाजपेयी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2255.रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO किन्हें नियुक्त किया गया ?
(A) सुनीत शर्मा (B) वीके यादव (C) वी के त्रिपाठी (D) विरेंद्र सिंह पठानिया
Daily Current Affairs 02 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 01 January , 2022 in Hindi