Daily Current Affairs 03 November, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 03 November, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- हवा से कार्बन निकालने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट किस देश में बनाया गया ? स्विट्ज़रलैंड
* यह हवा से कार्बनडायऑक्साइड खींचकर उसे जमीन के नीचे बेसाल्ट की चट्टानों में डाल देती है,वहां यह गैस सख्त होकर दो से तीन सालों में चट्टानों में बदल जाती है। - दुनिया का सबसे तेज क्वांटम सुपर कम्प्यूटर एक्साफ्लॉग का निर्माण किस देश द्वारा किया गया ? चीन
- IOC द्वारा देश का पहला मेलिक एनहाइड्राइड कारखाना कहाँ स्थापित की जायेगी ? पानीपत, हरियाणा
- नोवावैक्स कोविड टीका को आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? इंडोनेशिया
- किसकी अध्यक्षता में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक आईटी परियोजना सलाहकार समिति का गठन किया गया ? डॉ अभय करंदीकर, IIT कानपुर निदेशक
- मौलाना अबुल कलाम आज़ाद शिक्षा पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ? डॉ. शंकर नाथ झा
- संयुक्त अरब अमीरात में भारत का राजदूत किन्हें नियुक्त किया गया ? संजय सुधीर
- वियना ओपन चैंपियनशिप 2021 खिताब किसने जीता ? अलेक्जेंडर ज्वेरेव
- ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने वर्ष 2021 का शब्द किसे घोषित किया ? वैक्स
- Invisible Empire : The Natural History of Viruses पुस्तक के लेखक कौन हैं ? प्रणय लाल
Q 2203.फिक्की के महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? (D) अरुण चावला
(A) उदय शंकर (B) दिलीप चिनॉय (C) संगीता रेड्डी (D) अरुण चावला
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2204. किस राज्य सरकार ने 1 नवंबर को मनाये जाने वाले राज्य की स्थापना दिवस को 18 जुलाई को मनाने की घोषणा की ?
(A) मध्य प्रदेश (B) तमिलनाडु (C) हरियाणा (D) केरल
Daily Current Affairs 02 November, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 01 November, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis