Daily Current Affairs 03 Sept , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 03 Sept, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- एशिया का नोबेल कहे जानेवाले 64वें रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 से किन्हें सम्मानित किया जायेगा ? सोथियारा छिम (कंबोडियाई मनोचिकित्सक),तदाशी हतोरी (जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ),बर्नाडेट मैड्रिड (फिलीपींस के बाल रोग विशेषज्ञ) और गैरी बेनचेघि (फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता)
- 2 सितम्बर 2022 को कोच्चि,केरल में देश के किस सबसे बड़े स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत को नौसेना में शामिल किया गया ? आईएनएस विक्रांत
- भारतीय नौसेना के नए ध्वज में सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटाकर किनके राजमुद्रा (शाही मुहर) के अंश को शामिल किया गया ? छत्रपति शिवाजी महाराज
- देश में पहली बार छह साल से अधिक की सजा वाले अपराधों में फोरेंसिक साक्ष्य अनिवार्य करने वाला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कौन बना ? दिल्ली
- 24वें विश्व नारियल दिवस समारोह 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? जूनागढ़,गुजरात
- हाल ही में चर्चा में रही अपेक्षा किस खेल से संबंधित है ? तैराकी
* विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय बनी। - 67वें फिल्मफेयर अवार्ड 2022 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे मिला ? शेरशाह
* सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – विष्णुवर्धन (शेरशाह)
* सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री – रणवीर सिंह (फिल्म-83) और कृति सेनन (फिल्म-मिमी)
* लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – सुभाष धई - मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना किस राज्य सरकार ने शुरू किया ? उत्तराखंड
* इसके अंतर्गत हर जिले के 08 वर्ष से 14 वर्ष तक की 150-150 बालक-बालिकाओं को प्रत्येक महीने 1500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। - हर परिवार को रोजगार से जोड़ने और पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने परिवार कल्याण योजना शुरू किया ? उत्तर प्रदेश
- दुनिया के सबसे बड़े वैदिक तारामंडल का निर्माण कहाँ हो रहा ? नदिया,पश्चिम बंगाल
* वर्तमान में कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा वैदिक मंदिर है।
Q 2758.पुरुष टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3,500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने?(B)
(A) विराट कोहली (B) रोहित शर्मा (C) बाबर आजम (D) सूजी बेट्स
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2759.ए कंट्री कॉल्ड चाइल्ड हुड पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) रस्किन बांड
(B) चेतन भगत
(C) दीप्ति नवल
(D) उदय जरीवाला
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 02 Sept,2022 in Hindi