Daily Current Affairs 04 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 04 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- न्यूजीलैंड में आयोजित महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 किसने इंग्लैण्ड को हराकर सातवीं बार जीता ? ऑस्ट्रेलिया
- 2245 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाला देश का पहला “भड़ला” सोलर पार्क कहाँ स्थित है ? जोधपुर
- किस नदी पर देश का सबसे लंबा (10 किलोमीटर से अधिक) पुल बनाया जा रहा ? कोसी
- रामनाथ कोविंद किस देश की यात्रा पर जानेवाले पहले भारतीय राष्ट्रपति बने ? तुर्कमेनिस्तान * तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति – सेडर वर्दीमुहामेदोव
- 2022 में कर्नाटक में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2021 के शुभंकर का क्या नाम दिया गया ? वीरा
- आर्थिक संकट की वजह से किस देश ने सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा की ? श्रीलंका
- किस वैश्विक संस्था द्वारा समर्थित राइजिंग एंड एक्सिलिरेटिंग MSME परफॉर्मेंस (RAMP) कार्यक्रम को भारत सरकार ने मंजूरी दी ? विश्व बैंक
- कैच द रेन कैंपेन 2022 की शुरुआत किस शहर से की गयी ? दिल्ली
- कनाडा द्वारा प्रायोजित अंतराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया गया ? 2 अप्रैल
- 5 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी किस देश ने की ? श्रीलंका * 6 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन स्थल – थाईलैंड
Q 2622.एसोचैम का नया अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? (B) सुमंत सिन्हा
(A) विनीत अग्रवाल (B) सुमंत सिन्हा (C) अजय सिंह (D) राणा कपूर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2623.योगासन को खेल का दर्जा मिलने के बाद देश की पहली योगासन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप कहाँ शुरू हुई ?
(A) नैनीताल (B) भुवनेश्वर (C) अहमदाबाद (D) पुणे
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 03 April , 2022 in Hindi