Daily Current Affairs 04 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 04 Feb, 2023 in Hindi
- केंद्रीय बजट 2023-24 में 500 नए कचरे से संपदा निर्माण करने वाले संयत्रों की स्थापना तथा सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की गयी ? गोवर्धन योजना
- केंद्रीय बजट 2023-24 के तहत देश में कितने एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल खोले जायेंगे ? 740
- मैनुएला रोका बोटे किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुई ? इक्वेटोरियल गिनी
* यहाँ के राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग हैं जो दुनिया के सबसे लंबे समय (43 साल) तक शासन करने वाले नेता हैं। इस देश की राजधानी मलाबो है। यहाँ की मुद्रा का नाम मध्य अफ्रीकी CFA फ्रैंक है। - एशिया का सबसे बड़ा ‘गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल’ 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? मंदसौर, मध्य प्रदेश
- किस राज्य सरकार ने राज्य में प्रत्येक बच्चे के जन्म लेने पर 100 पौधे लगाए जाने का “मेरो रुख मेरी संतति” अभियान शुरू किया ? सिक्किम
- किस राज्य सरकार ने 2025 तक राज्य को ड्रग मुक्त करने के लिए अभियान शुरू किया ? उत्तराखंड
* इसके लिए ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान शुरू किया गया। - अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 113वां देश कौन बना ? कांगो
- विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है ? 4 फरवरी
* वर्ष 2022-24 का थीम – “क्लोज द केयर गैप” है । - द लास्ट हीरोज – फुट सोल्जर्स ऑफ इंडियन फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन हैं ? पी साईनाथ
- 2016 में दादा साहेब फाल्के सम्मानित किस प्रसिद्ध फिल्म निर्माता का निधन हो गया ? के विश्वनाथ
Q 2864.भारतीय मोटा-अनाज अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? (C) हैदराबाद
(A) जयपुर (B) मुंबई (C) हैदराबाद (D) गांधीनगर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2864.भारत सरकार ने खेती में रासायनिक उर्बरकों के उपयोग को कम करने के लिए किस योजना को
शुरू करने की घोषणा की ?
(A) पीएम वाणी (B) पीएम श्री (C) पीएम नमस्ते (D) पीएम प्रणाम