Daily Current Affairs 04 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 04 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- गुजरात के खिजड़िया वन्यजीव अभ्यारण्य और उत्तर प्रदेश के बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य के रामसर स्थल घोषित होने के बाद देश में रामसर स्थलों की संख्या कितनी हो गयी ? 49
* अब भारत में रामसर स्थलों की संख्या दक्षिण एशिया के देशों में सबसे अधिक हो गई है।
* खिजड़िया वन्यजीव अभ्यारण्य को लगाकर गुजरात में रामसर स्थलों की संख्या अब 4 हो गई।
* बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य को लगाकर उत्तर प्रदेश में रामसर स्थलों की संख्या अब 10 हो गई। - सौर परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए टाटा पावर ने किस बैंक के साथ मिलकर “सूर्य शक्ति सेल” लांच किया ? SBI
- देश की पहली बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन कहाँ बनेगा ? सूरत
* यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। - संयुक्त राष्ट्र की विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने कहाँ गिरी बिजली को दुनिया की सबसे लंबी (786 किलोमीटर) बिजली करार दिया ? अमेरिका
- केंद्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, देश में स्किल्ड मैनपॉवर को बढ़ावा देने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया जायेगा ? डिजिटल देश ई पोर्टल
- केंद्रीय बजट 2022-23 के अनुसार ,उत्तरीय सीमा के समीप स्थित गाँवों में बुनियादी ढाँचे को मजबूत कर आवासीय सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए कौन सा प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की गयी ? वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
- विंटर बीजिंग ओलंपिक 2022 में कितने नए इवेंट को शामिल किया गया ? 7
- किस मंत्रालय ने SeHAT योजना के तहत दवाओं की होम डिलीवरी शुरू की ? रक्षा मंत्रालय
- वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के अनुसार दूसरा सर्वाधिक इस्पात उत्पादक देश कौन है ? भारत
* चीन सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है। - चर्चा में रहा ताहिती द्वीप कहाँ स्थित है ? फ्रेंच पॉलिनेशिया
* यह फ्रेंच पॉलिनेशिया का सबसे बड़ा द्वीप है।हाल ही में यहाँ यूनेस्को द्वारा समर्थित गोता अभियान के दौरान छः फीट व्यास के कोरल रीफ की खोज की गयी।
Q 2430.फियरलेस गवर्नेंस पुस्तक के लेखक कौन हैं ?(B) किरण बेदी
(A) ममता बनर्जी (B) किरण बेदी (C) अरविन्द केजरीवाल (D) स्मृति ईरानी
Q 2431-35 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 3.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2436.केंद्रीय बजट 2022-23 के अनुसार,कितने स्थानों पर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण
किया जायेगा ?
(A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार
Q 2437-41 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 4.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Unchiudaan,Director)
Daily Current Affairs 03 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 02 February , 2022 in Hindi