Daily Current Affairs 04 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 04 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- पेंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली लांच करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? ओडिशा
- किस देश द्वारा धूम्रपान करने वालों से धूम्रपान छोड़ने का आग्रह के लिए ‘बेटर हेल्थ स्मोक फ्री’ अभियान शुरू किया गया ? ब्रिटेन
- इंडिया आउट अभियान किस देश में चलाया जा रहा है ? मालदीव
- नशीली दवाओं से मुक्त बनाने की योजना और नशीले पदार्थों के प्रति देश की जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया ? ड्रग फ्री इंडिया
- किस देश के प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक ने इस्तीफा दे दिया ? सूडान
- किस देश के प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया ? सोमालिया
- दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम कौन बनी ? भारत
- क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 100-100 मैच खेलने वाले किस पहले क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की ? रॉस टेलर,न्यूजीलैंड
- साइके नामक विशाल छुद्रग्रह की खोज करने के लिए पहली बार किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा साइके मिशन लांच किया जायेगा ? नासा
- दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौता में 1 फ़रवरी 2022 से कौन देश शामिल होगा ? दक्षिण कोरिया
Q 2258.रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO किन्हें नियुक्त किया गया ? (C) वी के त्रिपाठी
(A) सुनीत शर्मा (B) वीके यादव (C) वी के त्रिपाठी (D) विरेंद्र सिंह पठानिया
Q 2259 – 2262 फेसबुक पेज unchiudaan पर 03 जनवरी,2022 को अपलोड किया गया है Q 2264 – 2268 आज (4.1.2022)अपलोड किये जाने की संभावना है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2263.दुनिया का पहला तैरता हुआ सीएनजी पंप स्टेशन कहाँ बना ?
(A) वाराणसी (B) पटना (C) मॉस्को (D) बुसान
Daily Current Affairs 03 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 02 January , 2022 in Hindi