Daily Current Affairs 04 Jun,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 04 Jun,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- एशिया का सबसे बड़ा और भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलिस्कोप कहाँ लगाया गया ? नैनीताल, उत्तराखंड
* भारत, बेल्जियम और कनाडा के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह टेलिस्कोप देवस्थल वेधशाला परिसर,नैनीताल में लगाया गया है जो सुपरनोवा,अंतरिक्ष मलबे व क्षुद्रग्रह जैसी क्षणिक और परिवर्तनशील वस्तुओं की पहचान करेगा। - प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत पूर्वोत्तर भारत में पहला एम्स कहाँ बनाया जा रहा? गुवाहाटी
- भारत का पहला सेल्यूलोसिक फीडस्टॉक ‘बांस’ से सेकेंड जेनरेशन (2G) इथेनॉल उत्पादन संयंत्र कहाँ बन रहा ? असम
- भारतमाला परियोजना के तहत भारत का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहाँ बनाया जा रहा ? बोगईगांव,असम
- सशत्र सीमा बल का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? एस एल थाओसेन
- किस राज्य सरकार ने सभी मूल्यों के फिजिकल स्टाम्प को ख़त्म कर ई-स्टाम्प सुविधा शुरू की? पंजाब
- किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए “ACB 14400” नामक एप लांच किया गया ? आंध्र प्रदेश
- देश का पहला रुपया-आधारित क्रिप्टो इंडेक्स CRE8 किसने लॉन्च किया ? CoinSwitch
- ओलंपिक स्तर के खेल परिसर की आधारशिला कहाँ रखी गयी ? अहमदाबाद
- कृष्णकुमार कुन्नथ (केके),जिनका हाल ही में निधन हो गया किस क्षेत्र से संबंधित थे ? गायक
Q 2676.स्वतंत्रता के बाद जातीय जनगणना कराने वाला देश का दूसरा राज्य कौन होगा ? (C) बिहार
(A) मध्य प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) बिहार (D) झारखण्ड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2677.राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा की जाएगी ?
(A) असम
(B) केरल
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 03 Jun,2022 in Hindi