Daily Current Affairs 04 June, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 04 June, 2023 in Hindi
- एडगर रिंकीविक्ज किस देश के पहले खुले तौर पर समलैंगिक राष्ट्रपति चुने गए ? लातविया
- वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट कितना प्रतिशत रहा ? 7.2 प्रतिशत
- देश का पहला मोटे अनाज का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहाँ बनाया जायेगा ? गया,बिहार
* ये सेंटर गया के टनकुप्पा प्रखंड में बनाया जायेगा। - आदिवासी किसानों द्वारा संरक्षित पारंपरिक बाजरा भू-प्रजातियों को जारी करने के लिए एक प्रोटोकॉल विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? ओडिशा
* राज्य सरकार ने पारंपरिक बाजरा किस्मों को प्रमाणित बीज के रूप में जारी करने के लिए एक ‘लैंडरेस वैराइटी रिलीज कमेटी’ का गठन किया है।
* ओडिशा सरकार द्वारा 5 साल की अवधि के लिए खेतों में बाजरा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से 2017 में ओडिशा मिलेट्स मिशन लॉन्च किया गया था। 2022 में जिसकी अवधि बढाकर 2026-27 कर दी गयी।
* ओडिशा 10 नवंबर को बाजरा को समर्पित दिवस घोषित करने वाला देश का पहला राज्य है। - उत्तर भारत का सबसे बड़ा पावर हब कहाँ बनेगा ? किश्तवाड़, जम्मू कश्मीर
* यह लगभग 6,000 मेगावाट बिजली पैदा करेगा। - कहाँ स्थित दरोली देश की पहली माइंस बनी जहां फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया गया ? उदयपुर
- सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का प्रबंध निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? अजय यादव
- 2002 में स्थापित अमेरिका के नेतृत्व वाले “संयुक्त समुद्री बल” गठबंधन से कौन सा देश जून 2023 में बाहर हो गया ? संयुक्त अरब अमीरात
- बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास “कोमोडो” 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? मकासर, इंडोनेशिया
- किस रेलवे जोन ने शहीदों के नाम पर ट्रेनों के डीजल लोकोमोटिव इंजन का नाम रखा ? उत्तर
Q 2974.महाराष्ट्र सरकार ने स्वच्छ मुख अभियान का “स्माइल एंबेसडर” किसे नियुक्त किया? (A)
(A) सचिन तेंदुलकर (B) माधुरी दीक्षित (C) आलिया भट्ट (D) यशस्वी जायसवाल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2975.देश का पहला ग्राफीन इनोवेशन सेंटर कहाँ स्थापित किया जायेगा ?
(A) तेलंगाना (B) तमिलनाडु (C) कर्नाटक (D) केरल
Daily Current Affairs 02 June, 2023 in Hindi
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that, you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
And ,also share these Helpful Current Affairs of June 2023 with your Friends because it help them Score good Marks for their Competitive Exams.