Daily Current Affairs 04 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 04 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- मौजूदा कीमतों पर प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलु उत्पाद की वृद्धि दर के मामले में देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन बना ? तेलंगाना
- किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम “संभव” शुरू किया ? MSME मंत्रालय
- 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल 2022 का आयोजन कहाँ होगा ? वियतनाम
- सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए देश की पहली एम्बुलेंस किस शहर में शुरू की गयी ? चेन्नई
- यूरोप का सबसे बड़ा और विश्व का 9वां सबसे बड़ा चर्चित परमाणु संयत्र “जापुरीझझिया” किस देश में स्थित है ? यूक्रेन
- महिला वन डे विश्व कप क्रिकेट 2022 कहाँ शुरू हुआ ? न्यूजीलैंड
- आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में सागर परिक्रमा का उद्घाटन किस तटीय राज्य में 5 मार्च 22 से शुरू होगा ? गुजरात
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने किस संगठन के साथ मिलकर “बैक टू स्कूल” अभियान शुरू किया ? UNICEF
- किस देश ने अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ‘HyBari’ नामक ट्रेन शुरू की ? जापान
- One Among You पुस्तक किनकी आत्मकथा है ? एम के स्टालिन
Q 2552.पटना पायरेट्स को हराकर किसने पहली बार प्रो कबड्डी लीग 2022 का खिताब जीता ?(C)
(A) बेंगलुरु बुल्स (B) दिल्ली (C) दबंग दिल्ली (D) यूपी योद्धा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2553.चर्चा में रहा काला सागर स्थित जमीनी द्वीप किस देश में स्थित है ?
(A) बेलारूस (B) हंगरी (C) रूस (D) यूक्रेन
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 03 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 01 March , 2022 in Hindi