Daily Current Affairs 04 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 04 October, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- मोहम्मडन एससी,कोलकाता को हराकर पहली बार डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 किसने जीता ? गोवा एफसी
- IPL 2021 में सबसे लम्बा 108 मीटर का छक्का किसने लगाया ? ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग)
- IPL इतिहास में सर्वाधिक पावर प्ले स्कोर किस टीम ने दर्ज किया ? राजस्थान रॉयलस
- पांच हजार इंटरनेशनल रन बनाने के साथ 300 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी ? एलिस पेरी,ऑस्ट्रेलिया
- महिलाओं की मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2021 कहां आयोजित होगी ? इंस्ताबुल
- विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता बढ़ाने और मिशन के अंतर्गत जारी योजनाओं को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने के उदेश्य से प्रधान मंत्री ने कौन सा एप लांच किया ? जल-जीवन मिशन एप
- भारत और श्रीलंका के बिच 8वां मित्र शक्ति 2021 सेना अभ्यास कहाँ शुरू हुआ ? अमपारा,श्रीलंका
- किस राज्य के सफेद प्याज को GI टैग मिला ? महाराष्ट्र * महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में इसका उत्पादन होता है।
- किस राज्य ने अपनी तरह का पहला ड्रोन आधारित वनारोपण परियोजना ‘हरा-भरा’ शुरू किया ? तेलंगाना * इस परियोजना की शुरुआत हैदराबाद से की गयी। * अभिनेता राणा दग्गुबाती इस परियोजना के ब्रांड एंबेसडर हैं।
- My Life in Full: Work, Family, and Our Future पुस्तक के लेखक कौन हैं ? इंद्रा नूई
Q 2173. नमामि गंगे प्रोजेक्ट का शुभंकर किसे घोषित किया गया ? (B) चाचा चौथरी
(A) मोगली (B) चाचा चौथरी (C) छोटा भीम (D) बीरबल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2174.T 20 क्रिकेट में 10 हजार रन के साथ 300 विकेट लेनेवाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने ?
(A) ड्वेन ब्राबो (B) शाकिब अल हसन (C) कीरोन पोलार्ड (D) आंद्रे रसेल
Daily Current Affairs 03 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 02 October, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis
Karen polard
sahi hai,thanks