Daily Current Affairs 05 Jan, 2024
Daily Current Affairs 05 Jan, 2024
Daily Current Affairs 04 Jan, 2024
- किस राज्य सरकार ने कुशल प्रशासन के लिए देश का पहला रिपोर्ट प्रबंधन पोर्टल और मीटिंग प्रबंधन पोर्टल लॉन्च किया ? हिमाचल प्रदेश
- किस राज्य सरकार ने मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए “रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना” लागू करने का निर्णय लिया ? मध्य प्रदेश
- जनवरी 2024 में हिम तेंदुए को किस देश ने अपना राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया ? किर्गिजस्तान
* इस देश की राजधानी बिश्केक है । - प्रोडक्शन – लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) मंजूरी प्राप्त करने वाली पहली भारतीय इलेक्ट्रिक कंपनी कौन बनी ? ओला
- जनवरी 2024 में किस देश ने दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो टेलीस्कोप परियोजना ‘स्क्वायर किलोमीटर ऐरे ऑब्ज़र्वेटरी (एसकेएओ)’ पर हस्ताक्षर किया ? भारत
* एसकेएओ, एक वर्ग किलोमीटर में विस्तृत विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप के निर्माण के लिए एक महत्वाकांक्षी बहुराष्ट्रीय पहल है, जो अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में स्थित होगा। एसकेएओ रेडियो खगोल विज्ञान को समर्पित एक नया अंतर-सरकारी संगठन है , इसका मुख्यालय ब्रिटेन में है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, भारत, इटली, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, नीदरलैंड, यूके शामिल है। - फेम इंडिया योजना का संचालन किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है ? भारी उद्योग मंत्रालय
* वर्ष 2015 में बड़े उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड (संकर) वाहनों सहित पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उत्पादन और संवर्धन को प्रोत्साहित करने के लिए फेम (FAME- Faster Adoption and Manufacture of Hybrid and Electric Vehicles) इंडिया योजना की शुरुआत की थी। - जनवरी 2024 में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ? ओडिशा
* यह अभयारण्य बरगढ़ जिले में हीराकुंड बांध (महानदी नदी) के पास स्थित है । स्वदेश दर्शन कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था। - संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि किन्हें नियुक्त किया ? अरिंदम बागची
- साहित्य और कला के क्षेत्र में अरब के नोबेल कहे जाने वाले “ग्रेट अरब माइंड्स अवार्ड्स” 2023 से किन्हें सम्मानित किया गया ? वासिनी लारेडज,अल्जीरिया
- जनवरी 2024 में कहाँ स्थित माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ ? इंडोनेशिया
Q.3132. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बालिकाओं के लिए पहले पूर्ण सैनिक स्कूल का उदघाटन कहाँ किया ? (B) वृन्दावन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3133. ब्रिक्स में सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?
(A)7 (B) 8 (C) 9 (D) 10