Daily Current Affairs 05 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 05 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- दक्षिण ध्रुव पर अकेले पहुंचने वाली पहली भारतवंशी और अश्वेत महिला कौन बनी ? हरप्रीत चंडी
- ओएनजीसी के इतिहास में पूर्णकालिक निदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला कौन बनी ? अल्का मित्तल
* अलका मित्तल किसी तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। उनसे पहले निशि वासुदेव एक तेल कंपनी (एचपीसीएल) का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं। - देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य कौन बना ? हिमाचल प्रदेश
- 623 किलोमीटर प्रति घंटे से उड़ान भरने वाला विश्व का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन किस देश ने बनाया ? लन्दन
* दुनिया की दिग्गज कंपनी रोल्स रॉयसइस ने इस प्लेन का निर्माण किया।प्लेन का नाम ‘स्प्रिट ऑफ इनोवेशन’ दिया गया है। - देश की पहली इंटेलिजेंट रोड का निर्माण कहाँ हो रहा ? पंजाब
- किस राज्य में लोसर पर्व मनाया गया ? लद्दाख
* यह तिब्बती बौद्ध धर्म का पारंपरिक नया साल है। - हाल ही में चर्चित बुली बाई और सुल्ली डील क्या है ? एप
- बाजार के आंकड़ों पर सेबी की पुनर्गठित सलाहकार समिति का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? एम एस साहू
- कहाँ कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया गया ? चंडीगढ़
- अंबेडकर,इस्लाम और वामपंथ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? मिथिलेश कुमार सिंह
Q 2263.दुनिया का पहला तैरता हुआ सीएनजी पंप स्टेशन कहाँ बना ?(A) वाराणसी
(A) वाराणसी (B) पटना (C) मॉस्को (D) बुसान
Q 2264 – 2268 फेसबुक पेज unchiudaan पर 03 जनवरी,2022 को अपलोड किया
गया है। Q 2270- 2274 आज (5 1.2022) अपलोड किये जायेंगे।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2269.पेंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली लांच करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A)उत्तर प्रदेश (B) ओडिशा (C) मध्य प्रदेश (D) केरल
Daily Current Affairs 04 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 03 January , 2022 in Hindi