Daily Current Affairs 05 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 05 July, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 05 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 05 July, 2021 in Hindi
- उत्तराखंड के 11 वें और सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन बने ? पुष्कर सिंह धामी
- कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली भारत में जन्मी दूसरी महिला कौन होंगी ? सिरीषा बांडला
* आंध्र प्रदेश में जन्मी सिरीषा बांडला 11 जुलाई को यूनिटी 22 मिशन के तहत वर्जिन के रिचर्ड ब्रेंसन के साथ अंतरिक्ष में जाएंगी।
* इनसे पहले भारतीय मूल की कल्पना चावला,राकेश शर्मा और सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में जा चुके हैं। - देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित टाइम्स इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट रैंकिंग सर्वे 2021 में किस यूनिवर्सिटी को ओवर ऑल शीर्ष रैंकिंग मिला ? गलगोटियाज यूनिवर्सिटी,उत्तरप्रदेश
- दुनिया के पहले शारीरिक रूप से अक्षम अंतरिक्ष यात्री को नियुक्त करने और लॉन्च करने की घोषणा किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा की गयी ? यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
- संगीतकार शंकर महादेवन के जीवन पर बनी किस फिल्म को टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय महिला फिल्म महोत्सव,2021 में वृत्तचित्र खंड में “सर्वश्रेष्ठ जीवनी” फिल्म पुरस्कार मिला ? डिकोडिंग शंकर
* इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन दीप्ति पिल्लई सिवन ने किया। - OCO ग्लोबल द्वारा दुनिया की सबसे इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार किसे दिया गया ? इन्वेस्ट इंडिया
* इन्वेस्ट इंडिया, 2009 में स्थापित, भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार के संवर्धन विभाग के तहत एक गैर-लाभकारी उद्यम है।
* यह राष्ट्रीय निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी है। - केंद्र सरकार द्वारा किसानों को खेती संबंधी जानकारी और मौसम की पूर्व सूचना उपलब्ध कराने के लिए लिए किस मोबाइल एप को लांच किया गया ? आत्मनिर्भर कृषि * आत्मनिर्भर कृषि एप देश की 12 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है।
- नाथूराम गोडसे:द ट्रू स्टोरी ऑफ गांधीज असैसिन पुस्तक के लेखक कौन हैं ? धवल कुलकर्णी
- भारत के अपूर्व चंद्र का जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के शासी निकाय के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पूरा होने के बाद किन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया ? अन्ना जार्डफेल्ट,स्वीडन
- हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक के लिए चर्चित साजन प्रकाश किस खेल से संबंधित है ? तैराकी
* साजन प्रकाश ‘ए’ क्वालिफिकेशन मार्क को पार करने वाले और टोक्यो ओलंपिक के लिए बर्थ बुक करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं।
* हाल ही में माना पटेल भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला और तीसरी भारतीय तैराक बनी हैं ।
Q2048.दो अणुओं की मोटाई वाली दुनिया की सबसे छोटी तकनीक किस देश द्वारा विकसित की गयी ? (A) इजराइल
(A) इजराइल (B) रूस (C) चीन (D) अमेरिका
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
(Q 1 से 2044 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q2054. दुनिया का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर किस देश ने विकसित किया ?
(A) इजराइल (B) रूस (C) चीन (D) अमेरिका
Daily Current Affairs 04 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 03 July, 2021 in Hindi