Daily Current Affairs 05 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 05 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला स्पिनर और चौथी गेंदबाज कौन बनी ? अनीसा मोहम्मद,वेस्टइंडीज
- जेट एयरवेज का सीईओ किन्हें नियुक्त किया गया ? संजीव कपूर
- ऑस्ट्रेलिया के किस लेग स्पिनर का निधन हो गया ? शेन वार्न
- 5 वीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा कहाँ संपन्न हुई ? नैरोबी
- आर प्रिय किस राज्य की पहली दलित और सबसे युवा महिला मेयर बनी ? चेन्नई
- यमुना पावर लिमिटेड ने देश का पहला स्मार्ट मैनेज ईवी चार्जिंग स्टेशन कहाँ खोला ? दिल्ली
- अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ,जेनेवा द्वारा भारत में क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ? दिल्ली
* अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के महासचिव हाउलिन झाओ हैं। - देश के पहले और सबसे बड़े रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म WinoZo ने किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया ? महेंद्र सिंह धोनी
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अत्याचार का सामना करने वाली महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए किस परियोजना का शुभारम्भ किया ? स्त्री मनोरक्ष
- भारत सरकार ने एक सींग वाले एशियाई गैंडों के संरक्षण के लिए किस देश के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया ? भूटान और नेपाल
Q 2553.चर्चा में रहा काला सागर स्थित जमीनी द्वीप किस देश में स्थित है ? (D) यूक्रेन
(A) बेलारूस (B) हंगरी (C) रूस (D) यूक्रेन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2554.सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए देश की पहली एम्बुलेंस किस शहर में शुरू की गयी ?
(A) मुंबई (B) चेन्नई (C) दिल्ली (D) इंदौर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 04 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 03 March , 2022 in Hindi