Daily Current Affairs 05 May , 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 05 May , 2023 in Hindi
- दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनरी कॉम्पलेक्स कहाँ बनाने की घोषणा की गयी ? रत्नागिरी, महाराष्ट्र
* इस परियोजना के लिए संयुक्त उद्यम भागीदारों में सऊदी अरामको,अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं। - दुनिया की सबसे बड़ी और पहली फ्रेंचाइजी आधारित शतरंज लीग “जीसीएल” का आयोजन 21 जून, 2023 से कहाँ होगा ? दुबई * इसे फिडे और टेक महिंद्रा के संयुक्त प्रयासों से शुरू किया जा रहा है।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में से एक ‘मशीन कैन सी 2023’ शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ ? दुबई
- किस भाषा के ‘हेमकोश’ के ब्रेल संस्करण को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे बड़ी द्विभाषी ब्रेल शब्दकोश श्रेणी के रूप में मान्यता मिली ? असमिया
* इसके प्रकाशक जयंत बरुआ हैं। - विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन द्वारा राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण 2021-22 पर जारी आँकड़े के अनुसार देश का सबसे ‘इनोवेटिव’ राज्य कौन है ? कर्नाटक
- भारत सरकार ने 2023-24 फसल वर्ष के लिए कितना मिलियन टन खाद्यान उत्पादन का लक्ष्य रखा ? 332
- कोयला मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में कितना मिलियन टन शुष्क ईंधन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है ? 1012
- किस राज्य सरकार ने विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार’ योजना शुरू किया ? उत्तराखंड
- केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए किसने एकीकृत भर्ती पोर्टल “सीयू – चयन” लॉन्च किया ? यूजीसी
- वह्वाइट टॉर्चर पुस्तक की लेखिका कौन है ? नरगिस मोहम्मदी
Q 2948.देश की पहली अंडर वाटर सी टनल का निर्माण कहाँ हो रहा ? (D) मुंबई
(A) कोच्चि (B) कोलकाता (C) चेन्नई (D) मुंबई
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2949.रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, फ्रांस द्वारा जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023 में 180 देशों में भारत 11 स्थान फिसलकर कितने स्थान पर आ गया ?
(A) 150वां (B) 161वां (C) 165वां (D) 171वां
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 04 May , 2023 in Hindi