You are currently viewing Daily Current Affairs 05 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 05 October, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 05 October, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 05 October, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 05 October, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page


  1. कर्नल मामाडी डौबौया किस देश के राष्ट्रपति बने ? गिनी
  2. मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार 2021 किन्हें संयुक्त रूप से दिया गया ? डेविड जूलियस और आर्डेम पटापाउटियन (अमेरिका) * शरीर में तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टरों की खोज के लिए यह पुरस्कार मिला।
  3. हाल ही में चर्चा में रहा SACRED पोर्टल जनसँख्या के किस वर्ग से संबंधित है ? वृद्धजन * सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विकसित इस पोर्टल का नाम ‘सीनियर एबल सिटीज़न फॉर रि-एम्प्लॉयमेंट इन डिग्निटी’ (SACRED) है। रोज़गार के अवसरों की तलाश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को रोज़गार प्रदान करने के लिए इस ऑनलाइन रोज़गार पोर्टल को लांच किया गया। यह रोज़गार पोर्टल’ न केवल रोज़गार चाहने वाले वरिष्ठ नागरिकों, बल्कि नियोक्ताओं,स्वयं सहायता समूहों (SHGs), कौशल प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों और अन्य एजेंसियों या व्यक्तियों को भी सेवा प्रदान करेगा। * हाल ही में SAGE (Seniorcare Aging Growth Engine) नामक एक पोर्टल भारत के वरिष्ट नागरिको की सहायता करने के लिए शुरू किया गया था ।यह विश्वसनीय स्टार्टअप्स के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख में उपयोगी उत्पादों तथा सेवाओं को प्रदान करने वाला ‘वन-स्टॉप एक्सेस है ।इस पोर्टल का मूल उद्देश्य स्टार्ट-अप के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल के लिए युवाओं को शामिल करना और बुजुर्गों की देखभाल को केवल एक सरकारी कार्यक्रम के बजाय एक राष्ट्रीय आंदोलन बनाने के उनके अभिनव विचारों को शामिल करना है।
  4. IPL 2021 डेब्यू मैच में 150.06 KM/H की रफ्तार से गेंद डालकर किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया ? उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)
  5. IPL में सबसे अधिक 116 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर कौन बने ? महेंद्र सिंह धोनी
  6. हाल ही में किस राज्य के वाडा कोलम चावल को GI टैग मिला ? महाराष्ट्र
  7. देश के किस पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का निधन हो गया ? बृजेश चंद्र मिश्रा * ये अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में भारत के मुख्य सचिव तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे। भारत की विदेश नीति बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
  8. किस मंत्रालय ने जन योजना अभियान 2021- सबकी योजना सबका विकास और वाइब्रेंट ग्राम सभा डैशबोर्ड का शुभारम्भ किया ? पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय
  9. नासा वृहस्पति के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए अपने किस पहले अंतरिक्ष मिशन शुरू करेगा ? लूसी मिशन * ट्रोजन छोटे खगोलीय पिंड या क्षुद्रग्रह होते हैं, जो बड़े क्षुद्रग्रहों की कक्षा को साझा करते हैं।क्षुद्रग्रह सूर्य का चक्कर समूह में लगाते हैं,लेकिन इनकी कक्षा वही होती है जो वृहस्पति ग्रह की होती है. इनमें से एक समूह वृहस्पति ग्रह के आगे चलता है जबकि दूसरा समूह उसके पीछे चलता है। * यह मिशन चट्टानी पिंडों के समूह की जांच के उद्देश्य से लॉन्च किया जाएगा जो दो समूहों में सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं।
  10. Samvidhan, Sanskriti Aur Rashtra पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कलराज मिश्र


Daily Current Affairs 04 October, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 03 October, 2021 in Hindi


Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply