You are currently viewing Daily Current Affairs 06 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 06 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 06 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 06 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 06 July, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

unchi udaan’s Daily Current Affairs 06 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 06 July, 2021 in Hindi


  1. टोक्यो ओलम्पिक 2020 के उद्घाटन समारोह के लिए किन्हें ध्वजवाहक चुना गया ? मैरीकॉम (मुक्केबाज) और मनप्रीत सिंह (पु. हॉकी कप्तान)
    * पहली बार ऐसा हुआ है,जब ओलंपिक में भारत के दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) होंगे।
    * समापन के लिए पहलवान बजरंग पूनिया को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है।
  2. टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए शुभंकर क्या है ? मिराइतोवा
  3. अल्जीरिया के प्रधानमंत्री कौन बने ? अयमन बेनअब्दर्रह्मान
  4. किस राज्य में जनजातियों की आय और बांस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अनोखी परियोजना ‘बोल्ड’ शुरू की ? राजस्थान
  5. केंद्र सरकार द्वारा स्कूली छात्रों की मदद के लिए किस योजना को लांच किया गया ? निपुण भारत (नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रीडिंग विद अंडस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी)
    * इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधारभूत शिक्षा और संख्यात्मक ज्ञान के लिए एक सर्व सुलभ वातावरण सुनिश्चित करना है। ताकि, हर बच्चा वर्ष 2026-27 तक ग्रेड 3 के अंत तक पढ़ने, लिखने और अंकगणित में वांछित सीखने की क्षमता हासिल कर सके।
  6. 7 वां हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी (IONS) समापन कहाँ हुआ ? फ़्रांस
    * हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी एक स्वैच्छिक और समावेशी पहल है, जो समुद्री सहयोग को बढ़ाने व क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये हिंद महासागर क्षेत्र के तटीय राज्यों की नौसेनाओं को एक साथ लाता है।
    * फ्रांँस ने जून 2021 में दो वर्षीय कार्यकाल के लिये अध्यक्षता ग्रहण की है।
    * IONS में 24 सदस्य राष्ट्र शामिल हैं।
  7. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? सतीश अग्निहोत्री
  8. ऑस्ट्रिया ग्रां प्री 2021 का ख़िताब किसने वालटेरी वोटास को हराकर जीता ? मैक्स वेरस्टापेन
  9. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पछाड़ कर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बनी ? मिताली राज
    * महिला क्रिकेट में सर्वाधिक वन डे मैच जीतनेवाली कप्तान भी बनी।
  10. The Struggle Within: A Memoir of the Emergency पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अशोक चक्रवर्ती

Q2054. दुनिया का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर किस देश ने विकसित किया ? (D) अमेरिका

(A) इजराइल (B) रूस (C) चीन (D) अमेरिका

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

(Q 1 से 2059 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )

Q2060. देश का पहला मूवेबल फ्रेस वाटर टनल एक्वेरियम किस स्टेशन पर स्थापित किया गया ?

(A) कोचीन (B) चेन्नई (C) बेंगलुरु (D) मुंबई



Daily Current Affairs 05 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 04 July, 2021 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.