Daily Current Affairs 06 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 06 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- ट्रेनों के आमने सामने टक्कर को रोकने के लिए दुनिया की सबसे किफायती स्वदेशी प्रणाली “कवच” को किसने विकसित किया ? भारतीय रेल
- देश की सबसे बड़ी कन्वेंशन सेण्टर कहाँ खोली जाएगी ? मुंबई
- नैरोबी में में आयोजित पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा 2022 में प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए कितने देशों ने वैश्विक प्लास्टिक संधि पर अपनी ऐतिहासिक मंजूरी दी ? 175
* भारत प्लास्टिक समझौता’ शुरू करने वाला पहला एशियाई देश है। - किस केंद्रशासित प्रदेश के पहले शिक्षक विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ ? दिल्ली
- किस भारतीय संस्थान ने दुनिया का सबसे छोटा पहनने योग्य वायु शोधक लॉन्च किया? IIT दिल्ली
- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने ई-चिट्ठा पोर्टल और अनुभूति (क्यूआर कोड-आधारित फीडबैक सिस्टम) नामक डिजिटल पहल शुरू की ? दिल्ली
- सीबीआई जांच की आम सहमति वापस लेने वाला नौवां राज्य कौन बना ? मेघालय
* इससे पहले सहमति वापस लेने वाले राज्य हैं- महाराष्ट्र,पंजाब,राजस्थान,प. बंगाल,झारखण्ड, छत्तीसगढ़,केरल और मिजोरम। 2015 में सहमति वापस लेने वाला पहला राज्य मिजोरम था। - किसने ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में कंपनी की पकड़ मजबूत करने के लिए ‘अनुभव’ नाम से एक चलते फिरते शोरूम सर्विस को लांच किया ? टाटा मोटर्स
- भारत में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए किसने यूनेस्को के साथ अपनी तरह का पहला समझौता किया ? इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
- उड़ान एक मजदूर बच्चे की पुस्तक के लेखक कौन हैं ? मिथिलेश तिवारी
Q 2554.सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए देश की पहली एम्बुलेंस किस शहर में शुरू की गयी?(B)
(A) मुंबई (B) चेन्नई (C) दिल्ली (D) इंदौर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2555.यमुना पावर लिमिटेड ने देश का पहला स्मार्ट मैनेज ईवी चार्जिंग स्टेशन कहाँ खोला ?
(A) मुंबई (B) चेन्नई (C) दिल्ली (D) इंदौर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 05 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 04 March , 2022 in Hindi
sir currents affairs ka book kb tak aayega 67 bpsc cdpo ka exam aa gya hai sir
bahut jald , 25 march ke baad kabhi bhi