Daily Current Affairs 06 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 06 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 06 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 06 May, 2021 in Hindi
- कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए देश की तीनो सेनाओं ने देश भर में ऑक्सीजन और आधारभूत सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया ? को-जीत
- देश में पहली बार किस प्राणी उद्यान में 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए ? नेहरू प्राणी उद्यान, हैदराबाद
- मरीन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ProMare ने IBM के साथ मिलकर दुनिया के किस पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहाज का निर्माण किया ? मेफ्लावर 400
- इस्तेमाल किये गए खाने के तेल से बने बायोडीजल की पहली आपूर्ति किसने शुरू की ? इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
* खाने के तेल से ईंधन बनाने का काम ‘रंधन से ईंधन’ योजना के तहत किया गया है।
* इस पहल से देश को आर्थिक रूप से भी फायदा होगा क्योंकि ये देश में घरेलू बायोडीजल की आपूर्ति बढ़ाएगा और बाहर से तेल आयात पर निर्भरता को कम करेगा। - चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत ने हाल ही में SCRI (Supply Chain Resilience Initiative) नामक पहल किस देश के साथ शुरू की ? ऑस्ट्रेलिया और जापान
* इस पहल का मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला में लचीलेपन को बढ़ाना और क्षेत्र में आपूर्ति का भरोसेमंद स्रोत विकसित करने के साथ ही निवेश को बढ़ावा देना है। - तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कौन बनी ? ममता बनर्जी
- देश के पहले सुपरसोनिक लड़ाकू विमान तेजस को बनाने में अहम् भूमिका निभाने वाले पद्मश्री प्राप्त किस रक्षा वैज्ञानिक का निधन हाल ही में हो गया ? डॉ मानस बिहारी
- 1943-48 में महात्मा गाँधी के अंतिम निजी सचिव रहे किस व्यक्ति का निधन हाल ही में हो गया ? वी कल्याण
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का कार्यकारी अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? प्रफुल्ल चंद्र पंत
- स्पैनिश मोटर ग्रांड प्रिक्स 2021 पहली बार किसने जीता ? जैक मिलर, ऑस्ट्रेलिया
* इन्होने फ्रांसेस्को बगानिया,इटली को हराकर पांच साल में अपनी पहली जीत हासिल की।
Q1774. नाटो ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डिफेंडर-यूरोप 21’ कहाँ शुरू किया ? (C) अल्बानिया
(A) क्रोएशिया (B) अमेरिका (C) अल्बानिया (D) बुल्गारिया
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1777 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1778. स्नूकर में चौथी बार विश्व चैंपियन कौन बने ?
(A) स्टीफन हेंड्री (B) स्टीव डेविस (C) शॉन मर्फी (D) मार्क सेल्बी
Daily Current Affairs 05 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 04 May, 2021 in Hindi