Daily Current Affairs 06 May , 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 06 May , 2023 in Hindi
- वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज (97 पारी में) 5000 रन बनाने वाले क्रिकेटर कौन बने ? बाबर आजम, पाकिस्तान * बाबर आजम वन डे क्रिकेट में सबसे तेज (97 पारी में) 18 शतक लगाने वाले क्रिकेटर भी बने। * बाबर आजम से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम ये दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज थे।
- देश के पहले डेटा पार्क “विजाग टेक पार्क” की आधारशिला कहाँ रखी गई ? विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश इसका निर्माण अडानी समूह द्वारा किया जायेगा।
- देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण कहाँ हो रहा ? जोगीघोपा,असम * इस पार्क का विकास भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत किया जा रहा है।देश का सबसे बड़ा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क अहमदाबाद जिले में विरोचन नगर में बनेगा।
- पहली बार लखनऊ,उत्तर प्रदेश में 25 मई 2023 से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम 2022 के तीसरे संस्करण के आधिकारिक शुभंकर का क्या नाम है ? जीतू (बारहसिंघा) * आधिकारिक मशाल का नाम – शक्ति * पहली बार इस संस्करण में नौकायन (रोइंग) वाटर स्पर्धा को शामिल किया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई, 2023 को कहाँ आयोजित होने वाले बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ? फ्रांस * 14 जुलाई 1789 को फ्रांस के सैन्य किले और जेल के रूप में मशहूर बैस्टिल पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर उस पर कब्जा कर लिया था। इस घटना को फ्रांसिसी क्रांति की शुरुआत माना जाता है।
- किस देश में कोस्टकार्ड “एकता हार्बर” की आधारशिला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 3 मई, 2023 को रखी गयी ? मालदीव * यह भारत की सबसे बड़ी सहायता अनुदान परियोजनाओं में एक है।
- तीन सितारा श्रेणी में स्वच्छ भारत मिशन की ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) प्लस रैंकिंग में देश में पहले स्थान पर कौन जिला है ? वायनाड, केरल * वायनाड ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) प्लस घोषित होने वाला देश का पहला जिला बना।
- 2 मई, 2023 को भारत ने किस देश के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,क्वांटम तथा सेमीकंडक्टरों,सिंथेटिक बायोलॉजी जैसी उच्च औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग पर समझौता किया ? इजराइल
- शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक 2023 कहाँ आयोजित हुई ? गोवा
- मई 2023 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने ठोस और तरल कचरे का वैज्ञानिक रूप से प्रबंधन ना कर पाने के कारण किस राज्य पर 4000 करोड़ रूपये का पर्यावरणीय जुर्माना लगाया ? बिहार
Q 2949.रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, फ्रांस द्वारा जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023 में 180 देशों में भारत 11 स्थान फिसलकर कितने स्थान पर आ गया ?(B) 161वां
(A) 150वां (B) 161वां (C) 165वां (D) 171वां
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2950.किस भाषा के ‘हेमकोश’ के ब्रेल संस्करण को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे बड़ी द्विभाषी ब्रेल शब्दकोश श्रेणी के रूप में मान्यता मिली ?
(A) असमिया (B) राजस्थानी (C) उड़िया (D) हिंदी
Daily Current Affairs 05 May , 2023 in Hindi