Daily Current Affairs 06 Sept,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 06 Sept,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- एलएनजी पर केंद्रित दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन “गैस्टेक मिलान-2022” कहाँ आयोजित हुआ ? इटली
* केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी भारत का प्रतिनिधित्व किये। - भारत सरकार द्वारा दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेन्ट्रल विस्टा लॉन क्षेत्र का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की गयी ? कर्तव्य पथ
- भारत सरकार द्वारा किस योजना के तहत देशभर में 14500 मॉडल स्कूलों का विकास एवं उन्नयन करने की घोषणा की गयी ? पीएम श्री (PM SHRI -प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया)
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कचरा प्रबंधन नियमों के उल्लंघन के लिए किस राज्य पर 3500 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया ? पश्चिम बंगाल
- अहमदाबाद में आयोजित होनेवाले 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 का शुभंकर क्या है ? सावज (शेर)
- मार्ग्रेट थैचर और थेरेसा के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री कौन बनी ? लिज ट्रस (कंज़र्वेटिव पार्टी)
* भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को मात देकर प्रधानमंत्री चुनाव जीती । - आईपीएल की तर्ज पर पुणे में आयोजित अल्टीमेट खो-खो लीग 2022 के पहले सीजन का खिताब किसने तेलुगू योद्धाज को हराकर जीता ? ओडिशा जगरनॉट्स
- हॉलीवुड वृत्तचित्र श्रंखला “आवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में आवाज देने के लिए किन्हें एमी इंटरनेशनल अवार्ड 2022 के सर्वश्रेष्ठ कथाकार से सम्मानित किया गया ? बराक ओबामा
* ओबामा एमी पुरस्कार पाने वाले दूसरे पूर्व राष्ट्रपति हैं।ड्वाइट डी. आइजनहावर को 1956 में एक विशेष एमी पुरस्कार दिया गया था। - द इंडिया वे : स्ट्रेटजीज फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड पुस्तक के लेखक कौन हैं ? एस जयशंकर
- डच ग्रां प्री 2022 विजेता कौन बना ? मैक्स वेर्स्टाप्पेन
Q 2761.ब्लू एनर्जी मोटर्स ने देश के पहले तरल प्राकृतिक गैस (LNG) ईंधन वाले ग्रीन ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित किया ? (D) पुणे
(A) अहमदाबाद (B) चेन्नई (C) लुधियाना (D) पुणे
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2762.5 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 से देश भर के कितने शिक्षकों को सम्मानित किया गया ?
(A) 40 (B) 43 (C) 45 (D) 46
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 05 Sept,2022 in Hindi