Daily Current Affairs 06 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 06 September, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- पैरालंपिक के इतिहास में भारत ने सर्वाधिक कितने पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया ? 19 (5 स्वर्ण,8 रजत और 6 कांस्य)
* 19 (5 स्वर्ण,8 रजत और 6 कांस्य) पदक के साथ भारत पदक तालिका 24 वें स्थान पर रहा।
* पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः कुल 207 पदकों के साथ चीन और 124 पदकों के साथ ग्रेट ब्रिटेन रहा। - टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पुरुष एकल बैडमिंटन SH 6 स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता ? कृष्णा नागर
* पैरालिंपिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले आठवें खिलाड़ी बने। - पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले IAS कौन बने ? सुहास एल यतिराज
* इन्होंने पुरुष एकल बैडमिंटन SH 4 स्पर्धा में फ़्रांस के लुकास मजूर से हारकर रजत पदक जीता। - टोक्यो पैरालंपिक 2020 समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक कौन बनी ? अवनि लेखरा
- किस केंद्र शासित प्रदेश द्वारा स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के लिए ‘साथ’ नामक ग्रामीण उद्यम त्वरण कार्यक्रम लांच किया गया ? जम्मू कश्मीर
* इसका उद्देश्य छोटे-छोटे काम करने वाली एसएचजी से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में तेजी लाना है। उनके काम में ज्यादा मुनाफा,मार्केटिंग, पैकेजिंग और ब्रांडिंग के बारे में जानकारी की कमी को दूर करने के उद्देश्य से महिलाओं को ऐसे कौशल सिखाना और उनके व्यवसायों को उच्च क्रम के उद्यमों में बदलना है। - अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन के ‘न्यूरोसर्जरी में इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय चिकित्सक कौन बने ? डॉ बसंत कुमार मिश्रा,ओडिशा
- भारत और सिंगापुर की नौसेना के बीच ‘SIMBEX-21′(28 वां संस्करण) कहाँ आयोजित हुआ ? दक्षिण चीन सागर
* 1994 से शुरू किया गया SIMBEX किसी भी विदेशी नौसेना के साथ भारत का सबसे लम्बा द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है। - अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता कौन बने ? नरेंद्र मोदी
- हाल ही में चर्चित पंजशीर घाटी कहाँ स्थित है ? अफगानिस्तान
- The Kapil Sharma Story पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अजिताभ बोस
Q2148.टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कौन बने ? (C)प्रवीण कुमार
(A) मनीष नरवाल (B) अवनि लेखरा (C) प्रवीण कुमार (D) सुमित अंतिल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
(Q 1 से 2148 फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q 2149.पैरालंपिक में पहली बार शामिल बैडमिंटन इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय शटलर कौन बने ?
(A) मनीष नरवाल (B) प्रमोद भगत (C) मनोज सरकार (D) शरद कुमार
Daily Current Affairs 05 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 04 September, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis