Daily Current Affairs 07 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 07 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- ‘कोलाहल में कविता की आवाज’ के लिए देवी शंकर अवस्थी सम्मान 2021 से किन्हें सम्मानित किया गया ? अच्युतानंद मिश्र
- अलेक्जेंडर वुसिक किस देश के पुनः राष्ट्रपति चुने गए ? सर्बिया
- किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रानिक क्रूज जहाज “यांग्त्जी रिवर थ्री गॉर्ज 1” का अनावरण किया ? चीन
- वन्यजीवों को दुर्व्यवहार से बचाने के लिए कानूनी अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? इक्वाडोर
- भारत सरकार ने देश में प्रभावी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कौन सा जागरूकता शुभंकर लांच किया ? प्रकृति
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस देश के एक पीले ट्यूलिप किस्म का नाम ‘मैत्री’ रखा ? नीदरलैंड
- महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित परिवहन प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने अपना पहला ‘शी ऑटो स्टैंड’ स्थापित किया ? आंध्र प्रदेश
- आपात स्थिति के दौरान लोगों को पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने “कावल उथवी” नामक एप लांच किया ? तमिलनाडु
- साजिबू नोंगमा पनबा’ किस भारतीय राज्य का पारंपरिक त्योहार है ? मणिपुर
- द टाइगर ऑफ द्रास:कैप्टन अनुज नैयर,23 कारगिल हीरो पुस्तक के लेखक कौन हैं ? मीना नय्यर और हिम्मत सिंह शेखावत
Q 2625.भारतीय तकनीक स्टार्टअप पिक्सेल ने देश के किस पहले निजी वाणिज्यिक इमेजिंग उपग्रह को
लांच किया ? (D) शकुंतला
(A) दुर्गा (B) सीता (C) गंगा (D) शकुंतला
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2626.टाटा पवार रिन्यूएबल्स एनर्जी लिमिटेड ने 300 मेगावाट का देश का सबसे बड़ा एकल – अक्ष
(एक्सिस) सौर निगरानी प्रणाली कहाँ स्थापित किया ?
(A) दिल्ली (B) गुजरात (C) मध्य प्रदेश (D) महाराष्ट्र
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 06 April , 2022 in Hindi