Daily Current Affairs 07 Jan, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 07 Jan, 2023 in Hindi
- केवल पत्थर से बना देश का पहला बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण कहाँ किया जा रहा है ? वैशाली,बिहार
- दुनिया का पहला ताड़ के पत्तों का पांडुलिपि संग्रहालय कहाँ खुला ? तिरुअनंतपुरम,केरल
- दुनिया में पहली बार किस महिला बल्लेबाज के नाम पर कांस्य प्रतिमा का अनावरण प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किया गया ? बेलिंडा क्लार्क,ऑस्ट्रेलिया
- देश के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन कहाँ हुआ ? राउरकेला,ओडिशा
- कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जीनोम संपादन और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ ? मोहाली,पंजाब
- विकलांगता के दृष्टिकोण को बदलने के उद्देश्य से देश का पहला समावेश महोत्सव ‘पर्पल फेस्ट: सेलिब्रेटिंग डाइवर्सिटी’ 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? गोवा
- भारतीय सेना ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए महिला सैनिकों की सबसे बड़ी इकाई को कहाँ तैनात किया ? अबेई क्षेत्र
* यह क्षेत्र सूडान और साऊथ सूडान के बीच विवादित सीमा-क्षेत्र है।
* इस मिशन की स्थापना 29 मई 1948 हुई थी। - बेली सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया गया ? जम्मू – कश्मीर
* चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज पुराने शहर रामबन को जिला प्रशासनिक परिसर से जोड़ता है। - ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान किस राज्य सरकार ने शुरू किया ? पश्चिम बंगाल
- चर्चा में रहा ऐतिहासिक मटियाबाग हवा महल किस राज्य में स्थित है ? असम
Q 2837.अंबेडकर : ए लाइफ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?(D) शशि थरूर
(A) मिथिलेश कुमार सिंह (B) अरुण शौरी (C) राजेश तैलंग (D) शशि थरूर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2838.देश का पहला कार्टोग्राफिक (मानचित्रकला) म्यूजियम कहाँ बना ?
(A) कर्नाटक (B) हिमाचल प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) लद्दाख
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 07 Jan, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 31 Dec, 2022 in Hindi