Daily Current Affairs 07 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 07 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 07 Jan, 2023 in Hindi


  • केवल पत्थर से बना देश का पहला बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण कहाँ किया जा रहा है ? वैशाली,बिहार
  • दुनिया का पहला ताड़ के पत्तों का पांडुलिपि संग्रहालय कहाँ खुला ? तिरुअनंतपुरम,केरल
  • दुनिया में पहली बार किस महिला बल्लेबाज के नाम पर कांस्य प्रतिमा का अनावरण प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किया गया ? बेलिंडा क्लार्क,ऑस्ट्रेलिया
  • देश के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन कहाँ हुआ ? राउरकेला,ओडिशा
  • कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जीनोम संपादन और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ ? मोहाली,पंजाब
  • विकलांगता के दृष्टिकोण को बदलने के उद्देश्य से देश का पहला समावेश महोत्सव ‘पर्पल फेस्ट: सेलिब्रेटिंग डाइवर्सिटी’ 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? गोवा
  • भारतीय सेना ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए महिला सैनिकों की सबसे बड़ी इकाई को कहाँ तैनात किया ? अबेई क्षेत्र
    * यह क्षेत्र सूडान और साऊथ सूडान के बीच विवादित सीमा-क्षेत्र है।
    * इस मिशन की स्थापना 29 मई 1948 हुई थी।
  • बेली सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया गया ? जम्मू – कश्मीर
    * चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज पुराने शहर रामबन को जिला प्रशासनिक परिसर से जोड़ता है।
  • ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान किस राज्य सरकार ने शुरू किया ? पश्चिम बंगाल
  • चर्चा में रहा ऐतिहासिक मटियाबाग हवा महल किस राज्य में स्थित है ? असम

Q 2837.अंबेडकर : ए लाइफ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?(D) शशि थरूर

(A) मिथिलेश कुमार सिंह (B) अरुण शौरी (C) राजेश तैलंग (D) शशि थरूर

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2838.देश का पहला कार्टोग्राफिक (मानचित्रकला) म्यूजियम कहाँ बना ?

(A) कर्नाटक (B) हिमाचल प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) लद्दाख

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Daily Current Affairs 07 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 31 Dec, 2022 in Hindi

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.