Daily Current Affairs 07 Jan, 2024
Daily Current Affairs 07 Jan, 2024
Daily Current Affairs 06 Jan, 2024
- महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी कौन बनी ? रश्मि शुक्ला
- जनवरी 2024 में सात देशों के समूह बिम्सटेक के महासचिव कौन बने ? इंद्र मणि पांडेय
- 17 जनवरी 2024 से 19वें गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ होगा ? कंपाला ,युगांडा
* गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला शिखर सम्मेलन वर्ष 1961 में बेलग्रेड, यूगोस्लाविया में हुआ था। इसकी स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताओं में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसिप ब्रोज टीटो, मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्देल नासिर, घाना के राष्ट्रपति क्वामे नक्रूमा और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो शामिल थे। - 6 जनवरी 2024 को 110 दिनों की यात्रा के बाद भारत का पहला सूर्य मिशन “आदित्य-एल 1” सन अर्थ के लैग्रेजियन-1 पॉइंट के पास किस ऑर्बिट में स्थापित हुआ ? हेलो ऑर्बिट
* इस मिशन को 2 सितंबर 2023 को लांच किया गया था। यह लैग्रेंजियन पॉइंट सूरज की दिशा में पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर है। आदित्य एल1 के साथ सात पेलोड भेजे गए हैं, जो सूरज का विस्तृत अध्ययन करेंगे। इनमें से चार पेलोड सूरज की रोशनी का अध्ययन करेंगे। वहीं बाकी तीन सूरज के प्लाजमा और चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करेंगे। - डिजिटल शेंगेन वीजा जारी करने वाला पहला यूरोपीय संघ देश कौन बना ? फ्रांस
* फ्रांस ने पेरिस में 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए यह वीजा जारी किया। - टी 20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी ? स्मृति मंधाना * पहली भारतीय क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर है ।
- किस संस्थान ने प्लास्टिक अपशिष्ट पुनर्चक्रण के लिए “गोल्डडीएन” नामक उपकरण विकसित किया ? आईआईटी बॉम्बे
- किस राज्य सरकार ने “इंदिरा रसोई” योजना का नाम बदलकर “श्री अन्नपूर्णा रसोई” योजना करने की घोषणा की ? राजस्थान
- जनवरी 2024 में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया ? गुयाना
- व्हाई भारत मैटर्स पुस्तक के लेखक कौन हैं ? एस जयशंकर,विदेश मंत्री
Q.3134.ब्रिक्स 2024 की अध्यक्षता किस देश द्वारा की जाएगी ?(A) रूस
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3135.किस राज्य के आदिवासी लोगों द्वारा लाल बुनकर चीटियों से बनायी गयी सिमिलिपाल काई चटनी को जनवरी 2024 में जीआई टैग मिला ?
(A) गुजरात (B) ओडिशा (C) पश्चिम बंगाल (D) अरुणाचल प्रदेश