Daily Current Affairs 07 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 07 June ,2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 07 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 07 June ,2021 in Hindi
- 3 साल से 17 साल तक के बच्चों के लिए ‘सिनोवैक बायोटेक’ टीके की मंजूरी देनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? चीन
- हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों द्वारा ‘EAST’ नामक कृत्रिम सूरज तैयार किया गया ? चीन
* चीन के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया ‘कृत्रिम सूरज’ असली सूर्य से 10 गुना अधिक ताकतवर है।चीन के कृत्रिम सूरज में लगे न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर ने ने 100 सेकेंड तक 12 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान पैदा किया। इस रिएक्टर से इतनी ज्यादा ऊर्जा पैदा होने के कारण ही इसे कृत्रिम सूरज कहा जा रहा है। - भारत सरकार ने लीथियम का उत्खनन, खनन और लाभ हासिल करना,बेस मेटल्स के क्षेत्र में संयुक्त उद्यम लगाने के उदेश्य से किस देश के साथ समझौता किया ? अर्जेंटीना
* दुनिया में 5 शीर्ष लिथियम उत्पादक देश ऑस्ट्रेलिया,चिली,चीन,अर्जेंटीना और जिम्बाब्वे हैं। - किस देश के द्वारा कोपनटेगन बंदरगाह को समुद्र के बढ़ते जल स्तर से बचाने के लिए ‘लिनेटहोम’ नामक एक कृत्रिम द्वीप तैयार किया जा रहा रहा है ? डेनमार्क
- कौन सी विद्युत् कंपनी UN ग्लोबल कॉम्पेक्ट के CEO वाटरमैंडेट पर हस्ताक्षर कर कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करनेवाली कंपनियों की लीग में शामिल हुआ ? NTPC
* यह देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी है। - किस संस्थान द्वारा ब्लैक फंगस के इलाज के लिए नैनो फाइबर आधारित ओरल गोली एमफोटेरिसिन बी विकसित की गयी ? IIT हैदराबाद
- रायमोना पार्क को किस राज्य के छठे राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया गया ? असम
* असम में अन्य पांच राष्ट्रीय उद्यानों में काजीरंगा, मानस, नामेरी, ओरंग और डिब्रू-सैखोवा शामिल हैं। - देश में वन और वृक्षों का आवरण भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत तक पहुँच गया ? 24.56%
* भारत ने पिछले 6 वर्षों में अपने वन और वृक्षों के क्षेत्र में 15 हजार किलोमीटर की वृद्धि की है।
* देश में वनों एवं वृक्षों से आच्छादित कुल क्षेत्रफल 8,07,276 वर्ग किमी है। - G7 देशों द्वारा वैश्विक कॉर्पोरेट टैक्स की दर को कितने प्रतिशत रखने पर सहमत हुए ? 15%
- भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य 5 साल कम कर कितना कर दिया ? 2025
* पहले यह लक्ष्य 2030 तक पूरा किया जाना था।
* वर्तमान में ,पेट्रोल के साथ लगभग 8.5 प्रतिशत एथेनॉल मिलाया जाता है, जबकि वर्ष 2014 में इस सम्मिश्रण का स्तर 1-1.5 प्रतिशत ही था।
Q 1938. पूर्व जज बाला कृष्णा नारायणा को किस राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ? (B) उत्तर प्रदेश
(A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) राजस्थान
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1937 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1939. नीति आयोग द्वारा जारी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) इंडेक्स 2020-21 में लैंगिक समानता में कौन राज्य शीर्ष पर रहा ?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) छत्तीसगढ़ (C) केरल (D) मेघालय
Daily Current Affairs 06 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 05 June ,2021 in Hindi
Nice Questions Brother
thanks