You are currently viewing Daily Current Affairs 07 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 07 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 07 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 07 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 07 May, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

unchi udaan’s Daily Current Affairs 07 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 07 May, 2021 in Hindi


  1. यूनेस्को /गुइलेर्मो कैनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ? मारिया रेसा, फिलीपींस
    * इस पुरस्कार का नाम कोलम्बियाई पत्रकार गुइलेर्मो कैनो इसाज़ा के नाम पर रखा गया है ।
    * मारिया रेसा वेब न्यूज़ पोर्टल राप्प्लेर डॉट कॉम की संस्थापक हैं और इससे पहले वे सीएनएन और एबीएस-सीबीएन के साथ काम कर चुकी हैं।
    * 2020 में इस पुरस्कार से कोलंबिया की जीनेथ बेडोया लिमा को सम्मानित किया गया था।
    * विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 3 मई 2021 को मनाया जाता है,इस वर्ष का थीम ‘इनफार्मेशन एज अ पब्लिक गुड ‘ रखा गया है।
    * विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में भारत का स्थान 142 है और शीर्ष/अंतिम स्थान पर क्रमशः नॉर्वे और इरीट्रिया है।
  2. कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? उत्तर प्रदेश
  3. किस राज्य में हाल ही में 10 करोड़ साल पुराना सारोपॉड डाइनासोर की हड्डियों का जीवाश्म मिला ? मेघालय
    * इससे पहले चार राज्यों में गुजरात,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में सारोपॉड डाइनासोर का सबूत मिला है और मेघालय ऐसा पांचवां राज्य है।
  4. ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में छठा स्थान हासिल कर किस भारतीय विकेटकीपर ने इतिहास रचा ? ऋषभ पंत * पहली बार किसी भारतीय विकेटकीपर ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाया
    * 24 साल से कम उम्र में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल होने वाले ये चौथे भारतीय बने,इससे पहले- सुनील गवास्कर,सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली को जगह मिला था।
  5. हाल ही में फेसबुक ने भारत सरकार के साथ कोरोना महामारी को हराने के लिए किस मोबाइल एप को लांच किया ? वैक्सीन फाइंडर एप * यह एप 17 भाषाओँ में उपलब्ध है, इस एप के जरिये लोगों को वैक्सीन सेण्टर का पता लगाने में मदद मिलेगी।
  6. भारत में सबसे लम्बे समय तक बिशप रहे किस व्यक्ति का निधन हो गया ? डॉ फिलीपोज मार क्रिसोस्टम
  7. हाल ही में वैज्ञानिकों ने यूरेनियम के किस सबसे हल्के रूप को बनाया ? यूरेनियम -214
  8. हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किये गए MACS 1407 किस फसल की किस्म है ? सोयाबीन
  9. ऑक्सीजन से भरे कंटेनरों की शिपमेंट के लिए भारतीय नौसेना द्वारा कौन सा ऑपरेशन शुरू किया गया ? ऑपरेशन समुद्र सेतू-II
  10. बुकर पुरस्कार 2021 के लिए शॉर्टलिस्टेड बुक माइनर डिटेल के लेखक कौन हैं ? अदानिया शिल्बी

Q1778. स्नूकर में चौथी बार विश्व चैंपियन कौन बने ? (D) मार्क सेल्बी
(A) स्टीफन हेंड्री (B) स्टीव डेविस (C) शॉन मर्फी (D) मार्क सेल्बी

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )

(Q 1 से 1784 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )

Q1784.हाल ही में भारत के साथ 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता स्थापित करनेवाला पहला गैर क्वाड देश कौन बना ?
(A) ब्रिटेन (B) रूस (C) ब्राजील (D) फ्रांस



Daily Current Affairs 06 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 05 May, 2021 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

This Post Has 2 Comments

  1. NAVIN KUMAR

    Sir whatsapp7761016136 send current affairs

    1. Unchi Udaan

      Hi, Navin, muskil hai daily whatsapp par daily current affairs bhejna

Leave a Reply