You are currently viewing Daily Current Affairs 07 Nov, 2023

Daily Current Affairs 07 Nov, 2023

Daily Current Affairs 07 Nov, 2023

Daily Current Affairs 07 Nov, 2023

Daily Current Affairs 07 Nov, 2023


Daily Current Affairs 04 Nov, 2023


  1. चर्चा में रहे शब्द टाइम आउट क्या होता है ? अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियम 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने के बाद 3 मिनट के भीतर बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने के लिए आना होता है ।
    * गौरतलब है कि विश्व कप 2023 में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है । यदि बल्लेबाज क्रीज पर आने पर देरी करता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा अपील किये जाने के बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है ।
  2. 146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने ? एंजेलो मैथ्यूज, श्रीलंका
    * 6 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने – एंजेलो मैथ्यूज, श्रीलंका
  3. रांची में आयोजित महिला एशियन चैंपियंस ट्राफी 2023 के फाइनल में जापान को 4 -0 से हराकर दूसरी बार खिताब किस देश ने जीता ? भारत
  4. देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त कौन बने ? हीरालाल सामरिया
    * देश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त – वजाहत हबीबुल्ला
  5. भारत के बाहर पहला आईआईटी कैंपस कहाँ खुला ? जांजीबार , तंजानिया
    * तंजानिया में यह कैंपस आईआईटी मद्रास के सहयोग से स्थापित किया गया है।
  6. श्री सोमनाथ ट्रस्ट का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
  7. भारतीय नौसेना की सबसे बड़ी नौकायान चैंपियनशिप 2023 ‘ रेगाटा ‘ कहाँ आयोजित हुआ ? मुंबई
  8. नवंबर 2023 में किस देश ने चीन की बेल्ट और रोड परियोजना से अलग होने की घोषणा की ? फिलीपींस
  9. चर्चित केमन द्वीपसमूह किस महासागर में स्थित है ? अटलांटिक महासागर
  10. हाल ही में चर्चा में रहे Enabling Communications on Real Time Environment ‘ इनकोर एप ‘ का संबंध किससे है ? निर्वाचन आयोग

Q.3088. किस खेल से जुड़े ‘ बेजबॉल’ शब्द को नवंबर 2023 में कोलिन्स डिक्शनरी में जोड़ा गया ? क्रिकेट

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3089. यूनेस्को की क्रिएटिव शहरों की सूची में दुनिया के 55 शहरों को शामिल किया गया, उसमें से भारत के कितने शहर हैं ?

(A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 5



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.