Daily Current Affairs 07 Sept,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 07 Sept,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला 5 सितंबर 2022 को कहाँ आयोजित हुआ ? खेजड़ली,जोधपुर
* 2 सितंबर सन् 1730 में अमृता देवी बिश्नोई की अगुवाई में हुए अहिंसात्मक आंदोलन में वृक्षों को बचाने के लिए शहीद होने वाले 363 लोगों के बलिदान की याद में यह आयोजित किया जाता है।
* इस गाँव में खेजड़ी वृक्षों की बहुतायत के कारण इसका नाम खेजड़ली पड़ा है। - देश में बायो विलेज (जैव गांव) की स्थापना करने वाला पहला राज्य कौन बना ? त्रिपुरा
- 25 साल बाद भारत और किस देश के बीच कुशियारा नदी के जल बंटवारे का ऐतिहासिक समझौता हुआ ? बांग्लादेश
* कुशियारा नदी बराक नदी की सहायक नदी है जो भारत-बांग्लादेश की सीमा बनाती है।भारत में इस नदी के माध्यम से मणिपुर, मिजोरम और असम को पानी मिलता है। - मैत्री सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट किस देश के साथ भारत की एक संयुक्त परियोजना है,जिसे हाल ही में लांच किया गया ? बांग्लादेश
- किस कंपनी द्वारा तैयार देश के पहले नेजल कोविड वैक्सीन “इनकोवैक सी” को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली ? भारत बायोटेक,हैदराबाद
- सांस के माध्यम से कोरोना की निडिल फ्री वैक्सीन “Ad5-nCOV” को आपात मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? चीन
- किसकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय सहकारिता नीति दस्तावेज का प्रारूप तैयार करने के लिए राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया ? सुरेश प्रभाकर प्रभु
- किस देश की यात्रा पर जानेवाले देश के पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बने ? मंगोलिया
* मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख हैं। - उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला हर-घर में आरओ (RO) का पानी उपलब्ध कराने वाला राज्य का पहला जिला बना ? भरतौली,बरेली
- 22वां दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 किस भारतीय ने जीता ? अरबिंद चिताम्बरम
Q 2762.5 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 से देश भर के कितने शिक्षकों को सम्मानित किया गया ? 46
(A) 40 (B) 43 (C) 45 (D) 46
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2762.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार किस देश को पछाड़कर दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश भारत बना ?
(A) जर्मनी (B) ब्रिटेन (C) जापान (D) फ़्रांस
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 06 Sept,2022 in Hindi