Daily Current Affairs 08 Aug, 2023
Daily Current Affairs 08 Aug, 2023
Daily Current Affairs 07 Aug, 2023
- देश के पहले ऑनसाइट पुरातात्विक संग्रहालय “आदिचनल्लूर” की आधारशिला कहाँ रखी गई ? थूथुकुडी, तमिलनाडु
- उत्तर भारत की पहली नदी कायाकल्प परियोजना “देविका” किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश से संबंधित है ? जम्मू कश्मीर
- किस राज्य में 7 अगस्त 2023 से जी-20 सदस्य देशों को समर्पित ‘टुगेदर वी आर्ट’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हुआ ? बिहार
* बिहार संग्रहालय,पटना में शुरू इस प्रदर्शनी का समापन 7 अक्टूबर को होगा। - रेल मंत्रालय ने रेलवे इनोवेशन के लिए देश का पहला 5जी टेस्टबेड कहाँ स्थापित करने के लिए आईआईटी मद्रास के साथ समझौता किया ? हैदराबाद
- भारत में पहली बार किस राज्य के चिड़ियाघर में लुप्तप्राय हिमालयी गिद्ध (जिप्स हिमालयेंसिस) का बंदी प्रजनन कराया गया ? असम (गुवाहाटी)
* फ्रांस के बाद भारत हिमालयी गिद्ध के बंदी प्रजनन को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला दूसरा देश बना । - 50 वर्षों बाद किस देश द्वारा चांद के लिए अपने पहले मून मिशन “लूना-25” को 11 अगस्त को 2023 को लांच किया जायेगा ? रूस
- कहाँ स्थित एशिया के पहले न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर “अप्सरा” को म्यूजियम बनाने की घोषणा की गयी? मुंबई
* दुनिया में पहली बार किसी न्यूक्लियर सेंटर को म्यूजियम के रूप में विकसित किया जायेगा। - भारत अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र का निर्माण कहाँ हो रहा ? लुंबिनी
- अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? इंद्राणी मुखर्जी
- नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए “राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो” दिवस कब मनाया जाता है ? 7 अगस्त
Q 3035.ऑयल इंडिया लिमिटेड को महारत्न कंपनी का दर्जा मिलने के बाद देश में महारत्न कंपनियों की कुल संख्या कितनी हो गई ? (C) 13
(A) 15 (B) 14 (C) 13 (D) 12
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 3036.देश का सबसे बड़ा स्टोरेज क्षमता वाला सोलर एनर्जी प्लांट कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
(A) हरियाणा (B) राजस्थान (C) मध्य प्रदेश (D) छत्तीसगढ़