Daily Current Affairs 09 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 09 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- अफ्रीका कप ऑफ़ नेशंस के 61 साल के इतिहास में पहली बार कौन चैंपियन बना ? सेनेगल
* मिस्र उपविजेता रहा। - कहाँ स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज देश का पहला ऐसा संस्थान बना जहाँ आयुर्वेद के 14 विषयों की पढ़ाई होती है ? बिहार
- IOC की पहली महिला कार्यकारी निदेशक कौन बनी ? शुक्ला मिस्त्री
- प्लैटिनम जुबली मनाने वाली पहली ब्रिटिश साम्राज्ञी कौन बनी ? महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
- IPL के 15 वें सीजन में भाग लेने वाली नयी फ्रेंचाइजी टीम अहमदाबाद का क्या नाम रखा गया ? अहमदाबाद टाइटंस
- किस राज्य सरकार ने सतत पेयजल स्त्रोत बनाने के लिए “मिशन भागीरथ” शुरू किया ? तेलंगाना
- मानव तस्करी को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ? ऑपरेशन आहट
- भारत के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर में से किस एक को भारतीय विज्ञान संस्थान,बेंगलुरु में लांच किया गया ? परम प्रवेग
- उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेस्डर किन्हें बनाया गया ? अक्षय कुमार
- ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की श्रेणी में शामिल भारतीय फिल्म ” राइटिंग विद फायर” के निर्देशक कौन हैं ? रिंटू थॉमस और सुष्मिता घोष
Daily Current Affairs 08 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 07 February , 2022 in Hindi
Q 2461-65 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 8.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2466.गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) नीरज चोपड़ा (B) किरण बेदी (C) आकाश कंसल (D) नवदीप सिंह गिल
Q 2467-71 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 9.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)