Daily Current Affairs 09 Jan, 2024
Daily Current Affairs 09 Jan, 2024
- किस राज्य सरकार ने भारत की पहली ऐप-आधारित, 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक और विकेन्द्रीकृत बाइक टैक्सी सेवा शुरू की ? असम
* इस एप का नाम “बायू” है। - भारत की पहली स्वस्थ और स्वच्छ फ़ूड स्ट्रीट ‘प्रसादम‘ का शुभारंभ कहाँ हुआ ? उज्जैन,मध्य प्रदेश
- 8 जनवरी 2024 से समावेशिता और सशक्तिकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्पल उत्सव 2024 का शुभारंभ कहाँ हुआ ? गोवा
- जनवरी 2024 में ओएनजीसी ने किस बेसिन (बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित केजी – डीडब्ल्यूएन – 98 / 2 ब्लॉक) से पहली बार तेल उत्पादन शुरू किया ? कृष्णा गोदावरी बेसिन
- जनवरी 2024 में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहाँ पहली अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता की ? कोलकाता
- 2024 का पहला चक्रवात ‘अल्वारो‘ किस देश में दस्तक दिया ? मेडागास्कर
- भारत सरकार ने पृथ्वी प्रणाली विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए कौन सा योजना शुरू किया? पृथ्वी योजना
- जनवरी 2024 को निजी कंपनी एस्ट्रोबॉटिक टेक्नोलॉजी ने पचास से अधिक वर्षों में पहला अमेरिकी चंद्र लैंडर लांच किया, इस लैंडर का नाम क्या है ? पेरेग्रिन – 1
* इस लैंडर के द्वारा माउन्ट एवरेस्ट का एक पत्थर भी भेजा गया । अमेरिका ने इससे पहले चंद्र मिशन दिसंबर 1972 में भेजा था। - गोल्डन ग्लोब्स 2024 में ‘ओपेनहाइमर‘ के लिए किसने बेस्ट एक्टर मोशन पिक्चर-ड्रामा का अवॉर्ड जीता ? किलियन मर्फी
* बेस्ट एक्ट्रेस मोशन पिक्चर-ड्रामा – लिली ग्लेडस्टोन, बेस्ट मोशन पिक्चर-ड्रामा अवॉर्ड – ओपेनहाइमर , बेस्ट निर्देशक – क्रिस्टोफर नोलन। - लियोनेन मेसी के पछाडकर किस भारतीय खिलाड़ी ने प्यूबिटी मेंस एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 जीता ? विराट कोहली
* प्यूबिटी वीमेंस एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 जीता – ऐटाना बोनमाटी,स्पेनिश फुटबॉलर।
Q.3136.जनवरी 2024 में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों का तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन कहाँ हुआ ? (C) जयपुर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3137.किस देश में भारत सरकार ने एक समर्पित व्यापार क्षेत्र ‘भारत पार्क’ बनाने की योजना बनाई ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात (B) ब्रिटेन (C) अमेरिका (D) बांग्लादेश
Daily Current Affairs 08 Jan, 2024