Daily Current Affairs 09 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 09 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- देश के पहले खिलौना क्लस्टर का निर्माण कहाँ किया जायेगा ? कोप्पल,कर्नाटक
- ‘स्वीट क्रांति’ को गांव- गांव तक पहुंचाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए खादी इंडिया ने देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन कहाँ लांच की ? गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश
- जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित किये गए राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में पानी बचाने में देश भर में शीर्ष राज्य कौन बना ? उत्तर प्रदेश
- चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा 70 लाख और 28 लाख से बढाकर क्रमशः कितना कर दिया ? 95 लाख और 40 लाख
- सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह पंजाब के नए पुलिस महानिदेशक कौन नियुक्त किये गए ? वीरेश कुमार भावरा
- ऑन टाइम प्रदर्शन के लिए शीर्ष 10 वैश्विक एयरपोर्ट सूची 2021 में किस एकमात्र भारतीय एयरपोर्ट को स्थान मिला ? चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आठवां स्थान)
* सूची में पहला स्थान मियामी एयरपोर्ट,अमेरिका को मिला - भारत,अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,कनाडा,जापान और दक्षिण कोरिया की नौसेनाओं के बीच बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी रोधी अभ्यास “सी ड्रैगन” कहाँ आयोजित हुआ ? गुआम द्वीप (प्रशांत महासागर)
- भारत सरकार द्वारा देश के सबसे बड़े मिशन पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण को लागू करने के लिए किसे चुना गया ? टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ब्रांड एम्बेस्डर किसे नियुक्त किया गया ? शेफाली वर्मा,क्रिकेट
- ऑस्कर जीतने वाले किस पहले अश्वेत अभिनेता का निधन हो गया ? सिडनी पोइटियर
Q 2277.किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े अंडरवाटर हाईवे ‘ताइहू टनल’ का निर्माण किया ? (C) चीन
(A) जापान (B) दक्षिणी कोरिया (C) चीन (D) उत्तरी कोरिया
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2278.ई-गवर्नेंस पर 24 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) बेंगलुरु (B) हैदराबाद (C) दिल्ली (D) गांधीनगर
Daily Current Affairs 08 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 07 January , 2022 in Hindi
Haidarabad