Daily Current Affairs 09 Jun, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 09 Jun, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- देश की पहली राष्ट्रीय हवाई खेल नीति 2022 में कितने खेलों को शामिल करने की घोषणा की गयी ? 11
* इसमें ड्रोन, एरोबेटिक्स, एरोमॉडलिंग,प्रायोगिक विमान,बैलूनिंग,ग्लाइडिंग,हैंग ग्लाइडिंग, पैराग्लाइडिंग, माइक्रोलाइटिंग,पैरामोटरिंग और विंटेज एयरक्राफ्ट जैसी स्पोर्ट्स शामिल होंगे।
* इस नीति के लिए एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल करेंगे ।
* इस नीति का दृष्टिकोण वर्ष 2030 तक भारत को शीर्ष एयर स्पोर्ट्स राष्ट्रों में से एक बनाना है। - गरुड़ एयरस्पेस ड्रोन कंपनी का ब्रांड एम्बेस्डर किन्हें नियुक्त किया गया ? महेंद्र सिंह धोनी
- बजराम बेगज को किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया ? अल्बानिया
- 2023 से यूरो मुद्रा अपनाने वाला 20वां यूरोपीय देश कौन बनेगा ? क्रोएशिया
- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ? बिहार
* बिहार के इस पहले प्रयोगशाला को रक्सौल में शुरू किया गया। - भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के ईट राईट चैलेन्ज में देश भर में पहला स्थान किसे मिला ? इंदौर (दूसरा-वाराणसी)
- राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन कहाँ हुआ ? नयी दिल्ली
* 15 नवंबर,1875 को जन्मे बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
15 नवंबर झारखंड राज्य का स्थापना दिवस भी है। - 180 देशों के पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत का स्थान कितना रहा ? 180 (स्कोर-18.90)
* शीर्ष स्थान – डेनमार्क - 16 देशों के सैन्य टुकड़ियों की भागीदारी वाली एक बहुराष्ट्रीय शांति अभ्यास “एक्स खान क्वेस्ट 2022” कहाँ आयोजित हुआ ? मंगोलिया
* भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व लद्दाख स्काउट्स दल द्वारा किया गया। - नाटो समर्थित 16 देशों के साथ BALTOPS नौसैनिक अभ्यास 2022 कहाँ आयोजित किया गया ? बाल्टिक सागर
Q 2680.बिहार का पहला नैनो यूरिया प्लांट कहाँ बनेगा ? (D) बरौनी
(A) पूर्णिया
(B) मोतिहारी
(C) रक्सौल
(D) बरौनी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2681.भारत सरकार द्वारा कब तक 26 मिलियन हेक्टेयर बंजर भूमि रिस्टोर करने का लक्ष्य रखा गया है
(A) 2025
(B) 2030
(C) 2035
(D) 2040
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 08 Jun, 2022 in Hindi