Daily Current Affairs 09 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 09 June ,2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 09 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 09 June ,2021 in Hindi
- पहली बार किस देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद 76 वीं सुंयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) 2021-22 के लिए अध्यक्ष चुने गए ? मालदीव
* इससे पहले तुर्की के वोल्कन बोजकिर इस पद पर थे । - अमेरिका के साथ-साथ और कौन देश ओपन स्काइज़ संधि से अलग हो गया ? रूस
- 2022-24 के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद् का सदस्य एशिया प्रशांत क्षेत्रों से भारत के अलावा और किन-किन देशों को चुना गया?अफगानिस्तान,कजाकिस्तान औरओमान
* अफ्रीका से आइवरी कोस्ट, एस्वातिनी, मॉरिशस, ट्यूनीशिया और तंज़ानिया को चुना गया जबकि पूर्वी यूरोप से क्रोएशिया और चेक गणराज्य को चुना गया। लैटिन अमेरिका और कैरिबियन से बेलीज़, चिली और पेरू को चुना गया। - भारत न MSME क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए किसने $ 500 मिलियन के RAMP(Rasing & Accelerating Micro, Small & Medium Enterprise Performance ) कार्यक्रम को मंजूरी दी ? विश्व बैंक
- 100% वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन लगानेवाला देश का पहला गांव कौन बना ? वेयान,जम्मू और कश्मीर
- किस राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के टीकाकरण के लिए विशेष गुलाबी बूथ शुरू किया गया ? उत्तर प्रदेश
- अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ ब्यूरो (FINA) का सदस्य पहली बार किस भारतीय को चुना गया ? वीरेंद्र नानावती
* इस महासंघ के अध्यक्ष बने- हुसैन अल मुसल्लम,कुवैत । - नेचर TTL फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर 2021 अवार्ड किसने जीता ? थॉमस विजयन,केरल
* एक पेड़ से चिपके एक ओरंगुटान की तस्वीर के लिए इन्होंने साल 2021 का नेचर TTL फोटोग्राफी अवार्ड जीता है। इस तस्वीर का शीर्षक है ‘द वर्ल्ड इज गोइंग अपसाइड डाउन’। - अमेरिकी महिला ओपन गोल्फ खिताब जीतनेवाली पहली फिलीपींस खिलाड़ी कौन बनी ? युका सासो
- फेसबुक ने किसे भारत में शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया ? स्पूर्ति प्रिया
Q1945.किस देश के वैज्ञानिकों द्वारा ‘EAST’ नामक कृत्रिम सूरज तैयार किया गया ? (C) चीन
(A) अमेरिका (B) रूस (C) चीन (D) जापान
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1950 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1951 संयुक्त राष्ट्र द्वारा 193 देशों के द्वारा अपनाए गए 17 सतत विकास लक्ष्य की ताजा रैंकिग में भारत कितने स्थान पर रहा ?
(A) 107 (B) 117 (C) 127 (D) 137
Daily Current Affairs 08 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 07 June, 2021 in Hindi