You are currently viewing Daily Current Affairs 09 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 09 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 09 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 09 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 09 May, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

unchi udaan’s Daily Current Affairs 09 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 09 May, 2021 in Hindi


  1. पहली बार किस भारतीय को 15वें शेख जायद बुक अवार्ड से सम्मानित किया गया ? ताहेरा कुतुबुद्दीन,मुंबई
    * उनकी पुस्तक ‘अरबी ओरेशन : आर्ट एंड एक्शन’ के लिए यह सम्मान दिया गया ।
    * शेख जायद बुक अवार्ड को अरब जगत का नोबेल पुरस्कार माना जाता है।
  2. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया ? नाओमी ओसाका
    * स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 : राफेल नडाल (चौथी बार यह अवार्ड मिला)
    * लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड : बिली जीन किंग
    * एथलीट एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड : लुईस हैमिल्टन
    * कमबैक ऑफ द ईयर अवार्ड : मैक्स पैरट
    * ब्रेकथ्रू ऑफ़ द ईयर अवार्ड : पैट्रिक महोम्स
    * टीम ऑफ़ द ईयर अवार्ड : बेयर्न म्यूनिख,जर्मनी
  3. हाल ही में किसके द्वारा वैश्विक मीथेन मूल्यांकन शुरू किया गया ? संयुक्त राष्ट्रसंघ
    * संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मानव गतिविधि द्वारा उत्पन्न मीथेन गैस का उत्सर्जन, इस दशक में 45 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है, जिससे पेरिस जलवायु समझौते की शर्तों के अनुरूप, वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने में मदद मिलेगी।
  4. देश में ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 लाने वाला पहला राज्य कौन बना ? बिहार
    * नई नीति में प्लांट स्थापना के क्रम में ऑक्सीजन प्लांट एवं मशीनरी लगानेवालों को अधिकतम 30 फीसद सब्सिडी दिया जायेगा।
    * कैपिटल सब्सिडी अधिकतम 25 करोड़ रुपये तक की होगी।
  5. देश का पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट कहाँ शुरू हुआ ? चंडीगढ़
    * यह प्लांट जीएमएसएच सेक्टर 16 हॉस्पिटल में इंस्टाल किया गया है यह प्लांट 1 मिनट में 500 एमएल तक ऑक्सीजन प्रकृति से सीधा जेनरेट करता है ।
  6. ट्रेन से ऑक्सीजन लाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? उत्तर प्रदेश
  7. पर्यावरण और जलवायु मंत्रालय द्वारा हाल ही में किस राज्य में स्थित ‘राजहंस(फ्लेमिंगो) अभ्यारण्य’ के आस-पास क्षेत्र को इको सेन्सिटिव जोन (ESZ) के रूप में अधिसूचित किया गया ? महाराष्ट्र
    * इको-सेंसिटिव जोन (ESZ) या पारिस्थितिक रूप से नाजुक क्षेत्र संरक्षित क्षेत्रों, राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों के आसपास 10 किलोमीटर के भीतर के क्षेत्र होते हैं।
    * महाराष्ट्र सरकार ने 2015 में ठाणे क्रीक के पश्चिमी तट के साथ क्षेत्र को “ठाणे क्रीक राजहंस (फ्लेमिंगो) अभयारण्य” के रूप में घोषित किया था। यह बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी द्वारा एक महत्वपूर्ण ‘बर्ड एरिया’ के रूप में मान्यता प्राप्त है।
  8. विश्व के सबसे ऊंचे शिखर पर 25 बार चढ़ने वाली दुनिया की पहली पर्वतारोही कौन बनी ? शेरपा कीमा रीता,काठमांडू
    * 25 वीं बार माउन्ट एवरेस्ट पर फतह कर 51 वर्षीय शेरपा कीमा रीता ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस पर्वत शिखर पर सबसे ज्यादा बार चढ़ने का अपना ही रिकार्ड इन्होने तोड़ा।
  9. बुकर पुरस्कार 2021 के लिए शॉर्टलिस्टेड बुक ‘ए वर्कप्लेस नॉवेल ऑफ द 22वीं सेंचुरी ‘ के लेखक कौन हैं ? Olga Ravn
  10. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है? 08 मई
    * वर्ष 2021 का थीम है -“सिंग,फ्लाई ,सोर-लाइक अ बर्ड “

Q11789.यूनेस्को /गुइलेर्मो कैनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) मारिया रेसा (B) जीनेथ बेडोया लिमा (C) डार यासीन (D) मुख्तार खान उत्तर (A) मारिया रेसा

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )

(Q 1 से 1789 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )

Q1790. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित श्री बाहुबलि अहिमसादिग्विजयम (महाकाव्य ) किनकी रचना हैं ?

(A) अनामिका (B) कमल कांत झा (C) एम. वीरप्पा मोइली (D) इरंग वाम देवेन



Daily Current Affairs 08 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 07 May, 2021 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply