Daily Current Affairs 1 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 01 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 01 April, 2023 in Hindi


  1. लगातार दूसरी बार किस भारतीय शहर को ‘ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड 2022’ अवॉर्ड दिया गया ? मुंबई
    * मुंबई को पहली बार साल 2019 में यह अवॉर्ड दिया गया था।
  2. देश का सबसे ऊँचा (115.5 मीटर) मेडिकल टावर कहाँ बन रहा है ? सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
  3. महिला मीडियाकर्मियों के लिए चमेली देवी जैन अवॉर्ड 2022 किन्हें दिया गया ? धन्या राजेंद्रन
    * ये द न्यूज़ मिनट की सह-संस्थापक और मुख्य संपादक हैं। यह अवार्ड भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता चमेली देवी जैन के नाम पर दिया जाता है, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल जाने वाली पहली जैन महिला थी।
  4. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने किन देशों को मार्च 2023 में मलेरिया मुक्त घोषित किया ? अजरबैजान और ताजिकिस्तान
  5. भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरी शेरपा बैठक मार्च 23 में कहाँ आयोजित हुई? कुमारकोम,केरल
    * 4 दिसंबर 2022 को पहली शेरपा बैठक उदयपुर में हुई थी।
  6. किस राज्य के धमतरी जिले के चावल “नगरी दुबराज” को मार्च 2023 में जीआई टैग मिला ? छत्तीसगढ़
    * इसके अलावा रीवा,मध्यप्रदेश के सुंदरजा आम और मुरैना,मध्यप्रदेश में बनने वाली गजक को भी जीआई टैग मिला है।
  7. आईपीएल इतिहास में सबसे उम्रदराज (41 साल 267 दिन) कप्तान कौन बने ? महेंद्र सिंह धोनी
  8. कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने किस ट्रांसजेंडर लोक कलाकार को ट्रांसजेंडर समुदायों को पंजीकृत और वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पोल आइकन के रूप में चुना ? मंजम्मा जोगती
  9. अग्निवीरों के पहले बैच का पासिंग आउट परेड कहाँ आयोजित हुआ ? आईएनएस चिल्का,ओडिशा
    * खुशी पठानिया को आईएनएस चिल्का में अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड में सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर के लिए जनरल बिपिन रावत ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
  10. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC)की ब्रांड एंबेसडर कौन है ? निखत ज़रीन,बॉक्सर

Q 2916.महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में छह बार की विश्व चैम्पियन एम.सी मैरी कॉम के बाद लगातार

दूसरी और एक से अधिक बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय कौन बनी ? (B) निखत जरीन

(A) नीतू घनघस (B) निखत जरीन (C) स्‍वीटी बूरा (D) लवलीना बोरगोहेन

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2917.देश के किस राज्य के उत्पाद ‘काँगड़ा चाय’ को यूरोपीय संघ का जीआई टैग मार्च 2023 में मिला ?

(A) हिमाचल प्रदेश (B) पश्चिम बंगाल (C) असम (D) केरल

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Daily Current Affairs 31 March, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.