Daily Current Affairs 10 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 10 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- नेशनल सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम से जुड़ने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना ? जम्मू कश्मीर
- किसने भारत में जल संकट दूर करने के लिए ‘एक्वामैप’ नामक नया अंतर-विषयी जल प्रबंधन एवं नीति केंद्र की स्थापना की ? IIT मद्रास
- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का नया निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? डॉ उन्नीकृष्णन
- सेल्सफोर्स द्वारा जारी 19 देशों के वैश्विक डिजिटल कौशल सूचकांक 2022 में शीर्ष स्थान किसे मिला ? भारत * दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः ब्राजील और थाईलैंड को मिला।
- भारत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थानों की भूमि और अन्य गैर-प्रमुख संपत्तियों का मुद्रीकरण करने के लिए किस निगम की स्थापना की ? राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम
- हाल ही में चर्चा में रहा CPEC प्रोजेक्ट चीन और किस देश के ग्वादर बंदरगाह को जोड़ने वाला एक आर्थिक गलियारा है ? पाकिस्तान
- किस देश द्वारा कैंसर को समाप्त करने के लिए फिर से “कैंसर मुनशॉट” कार्यक्रम लांच किया गया ? अमेरिका
- कहाँ स्थित अंतर्राष्ट्रीय अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) ने अपना 50 वां वर्षगांठ मनाया ? हैदराबाद
- भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के लिए DX 2021 पुरस्कार किसे दिया गया ? कर्नाटक बैंक
- How To Prevent The Next Pendemic पुस्तक के लेखक कौन हैं ? बिल गेट्स
Q 2467-71 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 9.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2472.मानव तस्करी को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ?
(A) ऑपरेशन आहट (B) ऑपरेशन सर्द हवा (C) ऑपरेशन न्यू ईयर (D) मेरी सहेली
Q 2473-77 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 10.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 09 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 08 February , 2022 in Hindi