Daily Current Affairs 10 Jan, 2024
Daily Current Affairs 10 Jan, 2024
Daily Current Affairs 9 Jan, 2024
- कदमत और सुहेली द्वीप पर देश का पहला वाटर विला प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है, यह द्वीप कहाँ स्थित है ? लक्षद्वीप
- ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल व्यवसायों में विविध पोर्टफोलियो वाले कौन सी कंपनी आईएससीसी प्लस प्रमाणित रासायनिक रूप से पुनर्नवीनीकरण पॉलिमर का उत्पादन करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी ? रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मुंबई
- जनवरी 2024 में किस देश ने अपने जलक्षेत्र में प्रवेश करने वाले विदेशी अनुसंधान जहाजों पर एक वर्ष की रोक की घोषणा की ? श्रीलंका
- एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफे के बाद ग्रैबियल एटल किस देश के सबसे युवा (34 वर्ष) और पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बने ? फ्रांस
* इमिग्रेशन के मुद्दे पर राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण लेबर पार्टी की नेता एलिजाबेथ बोर्न ने इस्तीफा दिया। ये फ्रांस की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं। - जनवरी 2024 में किस देश ने लक्षद्वीप पर्यटन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पर अपमानजनक टिपण्णी को लेकर अपने तीन उप मंत्रियों मालशा शरीफ,मरियम शिउना और अब्दुल्लाह महजूम माजिद को निलंबित कर दिया ? मालदीव
* मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हैं (प्रोग्रेसिव अलायंस के नेता) । - जनवरी 2024 में मरणोपरांत किन्हें तेनजिंग नॉर्गे नेशननल एडवेंचर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ? सविता कंसवाल ,उत्तराखंड * सविता 16 दिनों में माउन्ट एवरेस्ट और माउन्ट मकालू फतह करने वाली पहली भारतीय महिला थी।
- अर्जुन अवार्ड 2023 जीतने वाली भारत की पहली महिला घुड़सवार कौन बनी?दिव्यकृति सिंह,राजस्थान
- भारत के सबसे बड़े वैश्विक व्यापार शो “10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड समिट 2024” का आयोजन कहाँ हुआ ? गांधीनगर
- प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है ? 9 जनवरी
* 9 जनवरी 1915 को गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे जिसकी याद में यह दिवस मनाया जाता है। - पद्म भूषण सम्मानित किस शास्त्रीय गायक का निधन 9 जनवरी 2024 को हो गया ? राशिद खान
Q.3137.किस देश में भारत ने एक समर्पित व्यापार क्षेत्र ‘भारत पार्क’ बनाने की योजना बनाई? (A) UAE
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3138.भारत की पहली स्वस्थ और स्वच्छ फ़ूड स्ट्रीट ‘प्रसादम‘ का शुभारंभ कहाँ हुआ ?
(A) अयोध्या (B) पूरी (C) वाराणसी (D) उज्जैन